साहिबाबाद। “आशादीप फाउंडेशन डी-81 शहीद नगर गाजियाबाद व आनन्द ग्राम ताहिर पुर दिल्ली के मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र हाल में प्रशिक्षित छात्र, छात्राओं के समारोह में प्रमाण-पत्र वितरित किया गया, संस्था के निदेशक एच0के0 चेट्टी और लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक / अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव मुख्य वक्ता ने प्रशिक्षित 150 बच्चों को प्रमाण-पत्र दिया, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, छात्र-छात्राओं को जरी, जरदोज़ी, ब्यूटी कल्चर, कम्प्युटर, कटिंग एंड टेलरिंग, फैशन डिजाइनिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, रिटायल मैनेजमेंट और जनरल ड्यूटी मैनेजमेंट कोर्स में प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राम दुलार ने सभी छात्र, छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, लगन, अनुशासन और सहयोग की भावना से आप अपने उद्देश्य में सफल हो सकते है, चाहे आप लोग अपना निजी काम शुरू करें या कहीं भी सेवा प्रदान कर आत्म निर्भर हो सकते है, आशादीप फाउंडेशन लगातार व्यक्ति, समाज के सर्वांगीण विकास के लिए 1985 से कार्यरत है, अब तक एक लाख से अधिक छात्र, छात्राएँ इस संस्था में शिक्षा प्राप्त कर तथा प्रशिक्षित हो देश और समाज की सेवा कर रहे है, तथा स्वाभिमान से अपने परिवार तथा माता-पिता का सम्मान बढ़ा रहे है, आजादी के 75 साल बाद भी हम लोगों को आत्म निर्भर नहीं बना पाये, आज देश में मंहगाई और बेरोजगारी की समस्या चिंताजनक है, प्रति व्यक्ति आय विश्व में 139 देशों से हमारे देश वासियों की कम है, चीजों के दाम आसमान छू रहे है, हम नफरत, असहिष्णुता, ईर्ष्या, द्वेष, पाखंड से मुक्त हो समाज, देश में सद्भाव, भाईचारा, समानता और सहयोग की भावना से कार्य करें, तभी देश में शांतिपूर्ण वातावरण बनेगा और सभी को समान अवसर प्राप्त होगा, भारत में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है, केन्द्र और प्रदेश की सरकारों को इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम करने की आवश्यकता है, आठवीं का छात्र यदि दूसरी कक्षा की पुस्तक नहीं पढ़ पा रहा है तो इससे शर्मनाक घटना क्या हो सकती है, हमारे रहनुमाओं को इस समस्या के हल के लिए उचित कार्य करना चाहिए, नहीं तो इतिहास उन्हे माफ नहीं करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आशादीप फाउंडेशन के निदेशक एच0 के0 चेट्टी ने कहा कि सभी प्रशिक्षित छात्र, छात्राएँ प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने–अपने विषय में बेहतर कार्य कर अपनी प्रतिभा से सफलता प्राप्त कर समाज में प्रतिष्ठा पा सकती है, कुछ लोगों में जन्मजात गुण होते है, कुछ को प्रशिक्षित किया जाता है, वह सीखकर कौशल से भी अपनी योग्यता को परिचय देता है, आप में किसी प्रकार की झिझक नहीं होनी चाहिए, आत्म विश्वास, प्रतिभा और कौशल से आप आत्म निर्भर बन सकते है, अनुशासन और समय के प्रति आप की प्रतिवद्धता ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है, हम आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद देते है, और इस आशा के साथ कि जो बच्चे किसी विषय में प्रशिक्षित होना चाहते है उन्हे भी आप लोग बताएं जिससे अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को लाभ मिल सके, आशादीप फाउंडेशन हमेशा सेवा के लिए प्रतिवद्ध है।
कार्यक्रम में मैडम समा, निशा, नीतू, निधि, संजय ने व्यावसायिक शिक्षा में बच्चों को प्रशिक्षित किया, शामिल रही, आरशी, सिमरन, कीर्ति, निदा, कैकसा, अलिसा, रोशनी, कुमकुम, शाहिल, रीता देवी, माहिन ने अपने अनुभव सभी के सामने साझा किया, कृति, मीना, आरती ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान के साथ भारत माता की जयकारे से आकाश गूंज उठा।
Comments
Post a Comment