बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत




गाजियाबाद। भरतपुरिया शिक्षा समिति द्वारा संचालित लाल बहादुर शास्त्री बाल वाटिका स्कूल के प्रांगण में, शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब एक्प्रेस गार्डन के सौजन्य से बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 4 के प्रथम पुरस्कार अरुण, द्वितीय पुरस्कार आयस, तृतीय पुरस्कार रोशनी तथा सांत्वना पुरस्कार गंजन को दिया गया। कक्षा 5 से प्रथम पुरस्कार हिमांशू, द्वितीय पुरस्कार राज, तृतीय पुरस्कार गणेश एवं सांत्वना पुरस्कार उमेश व सौरभ को दिया गया। छठी कक्षा के लिए प्रथम पुरस्कार लाइबा, द्वितीय पुरस्कार शिवानी तृतीय पुरस्कार सोनम एवं सांत्वना पुरस्कार रूकमणी व अजय को दिया गया। इसी प्रकार कक्षा 7 के लिए प्रथम पुरस्कार इमराना, द्वितीय पुरस्कार राधा, तृतीय पुरस्कार तमन्ना एवं सांत्वना पुरस्कार शंकर ने प्राप्त किया। कक्षा 8 के लिए प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से रागनी व खुशी को मिला जबकि दूसरे स्थान पर कोमल, तृतीय स्थान पर अपर्णा एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए ज्ञान प्रकाश का चयन किया गया। इन बच्चों को लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन अनूप जैन, सचिव लायन सूर्यकान्त झा, कोषाध्यक्ष लायन भरत जैन तथा प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन संजीव खन्ना जी सहित अनेक मातृ शक्ति ने उपहार देकर सम्मानित किया। बच्चों ने पृथ्वी संरक्षण, स्वच्छ भारत तथा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ विषयों पर बेहतरीन चित्रकला का प्रदर्शन किया।

विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा सुश्री रागिनी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बाल वाटिका स्कूल की सभी शिक्षिकाओं, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती वंदना त्यागी, प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा पाण्डेय, मुख्य प्रबन्धक श्रीमती कुसुम लता, सहित बाल आश्रम से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनुमप शर्मा, केयर टेकर श्रीमती गीता सिसोदिया, एवं केयर टेकर कम एजूकेटर श्रीमती फूलमाला को भी, लायंस क्लब एक्प्रेस गार्डन द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात लायंस क्लब एक्सप्रेस गार्डन के पदाधिकारियों ने कहा कि वे भरतपुरिया शिक्षा समिति द्वारा संचालित विभिन्न सेवा योजनाओं में साथ मिलकर देशहित, समाज हित तथा बच्चों एवं वृद्धों के लिए भी सेवा के अनेक कार्य करते रहेंगें। अंत में, भरतपुरिया शिक्षा समिति के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक श्री ओंकार सिंह ने रागिनी की उच्च शिक्षा के लिए हर प्रकार की सहायता करने की घोषणा की। श्री ओंकार सिंह ने कार्यक्रम की समाप्ति पर लायंस क्लब एक्सप्रेस गार्डन के सभी पदाधिकारियों तथा उनके साथ उपस्थित मातृ शक्ति के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी शिक्षिकाओं तथा बच्चों के प्रति भी अपना स्नेह व्यक्त किया एवं आभार जताया।

Comments