माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए देश में दिया विशेष स्थान: माननीय अंजना पंवार जी
सफाईकर्मियों को शत—प्रतिशत मिले स्वास्थ्य जांच, ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा: माननीय अंजना पंवार जी
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में आज दिनांक 05.09.2023 को माननीय अंजना पंवार उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में माननीय अंजना पंवार जी सफाई कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं से अवगत हुई। उन्होने कहा कि जब माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी ने हर क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को सम्मान दिया है। यहां तक कि उन्होने वाराणसी और प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उनके साथ बैठकर भोजन किया था और उन्होने कोरोना काल के दौरान सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के नाम से सम्मानित भी किया। माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सफाई कर्मचारियों को समाज में विशेष स्थान देते हुए उनका सम्मान किया और कहा है कि सफाई कर्मचारियों का किसी भी प्रकार का शोषण नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारियों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाये। सफाई कर्मचारियों की कम संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शासन को बैठक का हवाला देते हुए स्थायी कर्मचारियों की बढ़ोतरी के लिए पत्र भेजा जाये। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारियों का वेतन समय से दिया जाये। उनका हर तीसरे माह में सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये और उसकी रिर्पोट भी उन्हें दी जाये। सभी कर्मचारियों का आईकार्ड बनवाये जाये जिसमें उनका ब्लड ग्रुप, ईएसआई नम्बर और पीएफ नम्बर भी अंकित होना जरूरी है। सफाई कर्मचारियों के लिए आवास कॉलोनियां/फ्लैट बनवायें जाये और जहां—जहां सफाई कर्मचारियों की कॉलोनियां है वहां सामुदायिक केन्द्र और पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जाये। इसके लिए साथ ही जहां निर्मित हैं उनके मैंटीनेंस सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुचारू बनाया जाये। खस्ताहाल, बंद व अव्यस्थित पुस्तकालयों और सामुदायिक केन्द्रों का जीर्णोंद्धार किया जाये।
महिला सफाई कर्मचारियों के बच्चें यदि छोटे है तो उनके ड्यूटी के समय उनके रहने एवं देखरेख के लिए सहित एक चैंजिंग रूप भी बनवाया जाए। सफाई कर्मचारियों में 50 प्रतिशत शिक्षित व 50 प्रतिशत वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नित हो। सभी कर्मचारियों को कम से कम राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित न्यूनतम वेतन मिलना ही चाहिए और इस वेतन में बढ़ोतरी करने के लिए शासन को पत्र भेजे जायें। सभी कर्मचारियों का ईपीएफ और ईएसआई दोनों कटने चाहिए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। कोरोना काल में हुई सफाई कर्मचारियों की मृत्यु के मुआवजा के लिए सरकार को पुन: बैठक का हवाला देते हुए पत्र भेजे जाये ताकि उनके परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध हो सके। कर्मचारियों का ग्रुप इंशोंरेन्स भी करवाये। कर्मचारियों के सेवा निवृत्त से 6 माह पूर्व से ही उनके पेन्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाये ताकि उन्हे सेवा निवृत्ति के उपरान्त विभागों के चक्कर ना लगाने पड़े।
मााननीय अंजना पंवार जी ने मौके पर एमएमजी अस्पताल और लोनी नगर पालिका सहित अन्य विभागों के सफाई कर्मचारियों को बुलवाया और उनकी समस्याओं से मौके पर अवगत हुई। जिसमें कुछ कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन से भी लगभग आधा वेतन बोर्ड के ठेकेदारों द्वारा दिया जा रहा था और लोनी नगर पालिका द्वारा ईपीएफ नहीं काटा जा रहा हैं। माननीय अंजना पंवार जी ने लेवर डिपार्टमेंट सहित सम्बंधित विभागों को प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए आदेश दिये कि उक्त मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर, निस्तारण की प्रतिलिपि मुझे उपलब्ध करवाई जाये।
इस अवसर अवसर मुख्य रूप से नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीसीपी श्री निपुण अग्रवाल, एडीएम प्रशासन श्री रणविजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी श्री अमरजीत सिंह व श्री दिग्विजय सिंह, एलडीएम श्री हिमांशु शेखर तिवारी, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, एसीपी श्री विवेक सिंह, राज्य निगरानी सदस्य श्रीमती कविता तिसावर, बीजेपी महामंत्री प्रदीप चौहान वाल्मिकी, श्री अमित वाल्मीकि दिसावर श्री आजाद वाल्मीकि श्री मनोज भारत श्री शक्ति जीनवाल श्री गौरव वाल्मीकि सहित सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि, सदस्य, सफाई कान्ट्रेक्टर, नगर पंचायत अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी, लेवर डिपार्टमेंट, सफाई कर्मचारी सहित सम्बंधित विभाग के लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment