ग्रेटर नोएडा। इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में बुधवार को भक्तिभाव के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई । सोसाइटी में मंडप को झालरों, गुब्बारों व फूलों से सजाया गया था ।कलाकारों ने कान्हा जी की बाल लीलाओं का मंचन किया। स्वामी श्री योगेश्वराचार्य जी महाराज द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ। मध्यरात्रि के 12 बजे भगवान का जन्म होते ही आरती हुई और सभी आए भक्त आनंद में डूब गए।
सोसायटी में बुधवार को श्रीकृष्ण भगवान को फूलों और श्वेताम्बर बनारसी वस्त्रों व मुकुट पहनाकर भव्य ऋंगार किये गये मंडप में एक झूले को तरह -तरह के फूलों से सजाया गया था व लड्डू गोपाल भगवान को झूलें पर श्रद्धालुओं द्वारा बारी- बारी से झुलाया गया व भक्तों द्वारा लड्डू गोपाल भगवान से अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने के आशीर्वाद की कामना की गई । मंडप में आए सोसायटी के छोटे बच्चो का कान्हा रूप श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। सोसाइटी में आये कलाकारों द्वारा कान्हा की बाल लीलाओं का मंचन किया गया। जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया।
सोसायटी परिसर में लड्डू गोपाल पूजन समिति द्वारा एक मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मेले में लगे झूले का खूब आनन्द लिया व तरह तरह के व्यंजनों के स्टालो पर व्रत ना रखने वाले श्रद्धालुओं ने व्यंजनों का स्वाद चखा ।लड्डू गोपाल पूजन समिति द्वारा वृंदावन से लाया गया माखन व फलों का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीरथ, जय पाल सिंह,सुरजीत सिंह, विशाल मित्तल, अजीत मिश्रा, योगेश अग्रवाल का योगदान रहा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को सफल बनाने में सोसायटी की महिलाओं का भी विशेष योगदान रहा। जिसमे माम्पी , जयश्री , रीमा , सुष्मिता , पूनम शर्मा , कमल दास , अंशु , अर्पिता ,ऊषा मित्ताल , मोना दुबे , सुमेधा नारंग और निशा का विरोध योगदान रहा। इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
Comments
Post a Comment