मुख्य अतिथि के रूप में रहें विधायक श्री सुनील शर्मा उपस्थित, 4 प्रधानाचार्य व 6 अध्यापक हुए पुरस्कृत
गाजियाबाद। राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज विजय नगर में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद उपस्थित हुए। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय ,सहायता प्राप्त एवम गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालय के 4 प्रधानाचार्य तथा 6 अध्यापकों (कुल १० ) को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश कुमार श्रीवास,सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विकास कुमार सिंह, श्री जय सिंह यादव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज नंदग्राम ,श्रीमती विभा चौहान प्रिंसिपल राजकीय कन्या इन्टर कालेज विजय नगर,जिला समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान पवन कुमार भाटी एवम जनपद के प्रधान अध्यापक एवम अध्यापक के साथ साथ कॉलेज की छात्र छात्राएं उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील शर्मा जी ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गुरु द्रोणाचार्य ,और चाणक्य का उदाहरण देते हुए गुरु की महत्ता पर जोर दिया साथ ही उन्होंने कहा कि महाभारत होने का एक कारण गुरु का अपमान भी था ।जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाए दी और बताया कि जनपद में पहली बार ऐसा किया गया है की राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ साथ वित्त विहीन मान्यता प्राप्त के अध्यापकों को भी पुरस्कृत किया गया। अंत में राजकीय कन्या इन्टर कालेज विजय नगर की प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
Comments
Post a Comment