अधिष्ठान पंजीयन, श्रमिकों के पंजीयन अनिवार्य रूप से कराये: जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह
अनुपस्थित रहे अधिकारीगण पर नाराजगी व्यक्त की, किया जबाव तलब
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में जिला श्रम बन्धु की बैठक जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारीगण व सदस्यगण की उपस्थिति के विषय में जानकारी की गयी। जिसमें अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम तथा महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अनुपस्थित रहे जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका जबाव तलब किया गया। बैठक में उप श्रमायुक्त गाजियाबाद क्षेत्र श्री अनुराग मिश्रा द्वारा श्रम विभाग की तरफ से निर्माण कार्यों के अधिष्ठान पंजीयन, श्रमिकों के पंजीयन, शेष की विभागवार फीडिंग व योजनाओं के संचालन व प्रगति से समिति को अवगत कराया गया।
बैठक में बताया गया कि अभी तक वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1352 अधिष्ठान पंजीयन हो चुके है और 56 करोड़ 88 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 21 करोड़ 58 लाख रू0 उपकर जमा कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि श्रम विभाग एवं सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी परस्पर समन्वय कर लें तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से ऐसे अधिष्ठानों की सूची प्राप्त कर ली जाये जिनके द्वारा निर्माण कार्य कराये गये है और यदि उन्होने पंजीकरण नहीं कराया है तो उसकी जानकारी एकत्र कर उनके अधिष्ठान पंजीयन अनिवार्य रूप से कराये जाये। इसी प्रकार सभी कार्यदायी संस्थाओं को यह निर्देश दिये गये कि जिन्होने अपनी आई0डी0 नहीं बनवायी है उनकी आई०डी० शीघ्र बनवायी जाये और पोर्टल पर सेस की फीडिंग अनिवार्य रूप से करायी जाये ताकि जनपद में प्राप्त शेष की स्थिति पारदर्शी तरीके से सबकी जानकारी में रहे। श्रमिक पंजीयन के सम्बन्ध में श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी निर्माण स्थलों पर जनसुविधा केन्द्रों तथा सम्बन्धित निर्माण कार्य कराने वाले बिल्डर का सहयोग लेकर सबके पंजीकरण कराये जाये ताकि श्रमिकों को उनकी बेटियों की शादी, बच्चों की शिक्षा या उनके जन्म पर मिलने वाले लाभ दिलाये जा सके। साथ ही यदि कहीं कोई दुर्घटना होती है और श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो उसे मृत्यु एवं दिव्यागंता सहायता योजना का लाभ मिल सके। सभी कार्यदायी संस्थाओं को भी जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिये गये कि सभी अपने ठेकेदारो से सुनिश्चित कराये कि किसी भी निर्माण कार्य स्थल पर कोई भी ऐसा श्रमिक न हो जिसका पात्रता अनुसार श्रम विभाग से पंजीयन कार्ड न बना हो। इस कार्य में सभी कार्यदायी संस्थाएं कामन सर्विस सेन्टर का सहयोग प्राप्त करेगें। हाल ही में टी० एण्ड टी० के निर्माण कार्य में हुई दुर्घटना की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नियमानुसार कार्यवाही की जाये और भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी दुर्घटना के 24 घण्टे के भीतर अनिवार्य रूप से कार्यवाही पूर्ण कर श्रमिकों को लाभ दिलाया जाये। योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी सभी बिल्डर्स एवं सेवायोजकों से सहयोग लेकर निर्माण कार्य स्थलों पर योजनाओं को प्रदर्शित कराये जाने के भी निर्देश दिये गये श्रम योगी मानधन योजना में जनपद का लक्ष्य 1000 है जिसके सापेक्ष लक्ष्य पूर्ति करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये सेवायोजक प्रतिनिधियों द्वारा ई०एस०आई०सी० का लाभ सभी श्रमिकों को न मिल पाने का मुद्दा उठाया गया जिस पर समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इण्डस्ट्री एसोसिएशन सभी औद्योगिक क्षेत्रों में एक जागरूकता बैठक आयोजित करेगें जिसमें श्रम विभाग के अधिकारी और ई०एस०आई० के अधिकारी उपस्थित होकर योजनाओं व नियमों की जानकारी देगें ऐसे आयोजन उन स्थानों पर किये जायेगे जहाँ अधिक से अधिक श्रमिक भी उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सुश्री शुभांगी शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त सुश्री पल्लवी सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री चरन सिंह, सहायक श्रमायुक्त श्री वीरेन्द्र कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सन्दीप कुमार सिंह के साथ ही औद्योगिक प्रतिनिधियों श्री अतुल जैन, श्री अरूण शर्मा, श्री सुशील अरोडा, श्री राहुल अनेजा, चेयरमैन आई0आई0ए0 जबकि श्रमिक प्रतिनिधियों में श्री श्रीकृष्ण, सीटू, श्री अनिल कुमार गिरि, हिन्द मजदूर सभा, श्री राजेन्द्र कुमार, अध्यक्ष बी०एम०एस० उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment