प्रतिभागी खोज के चलते गाजियाबाद के 20 बच्चों का हुआ चयन : डॉ निधि वर्मा



 Ghaziabad : NEC. द्वारा नॉर्थ गॉड इंडिया टैलेंट शो में गाजियाबाद के 20 बच्चों क्या गया चयनित किया गया यह कार्यक्रम वीवीआईपी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के प्रांगन में आयोजित हुआ कार्यक्रम का आयोजन डॉ निधि वर्मा द्वारा किया गया उन्होंने जानकारी देते हुए बताया नॉर्थ इंडिया गॉट टैलेंट बॉलीवुड शो में गाजियाबाद के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया इस दौरान सबसे उत्कृष्ट 20 बच्चों का प्रदर्शन देखते हुए उनको चुन लिया गया वहीं उन्होंने बताया इसका ग्रैंड फिनाले हरियाणा रोहतक में आयोजित होगा जिसमें फिल्मी हीरो फिल्म डायरेक्टर and,Dance cherographer  रेमो डिसूजा उसे कार्यक्रम में जज होंगे वहीं उन्होंने बताया जिला गाजियाबाद किसी पहचान का मोहताज नहीं है यहां से  लोग जाकर बॉलीवुड में नाम रोशन किया है क्रिकेट की दुनिया में भी गाजियाबाद का नाम विश्व में चमकता है वही हम गाजियाबाद के बच्चों का टैलेंट दुनिया के सामने लाना चाहते हैं किसी कड़ी में सिलेक्शन टीम ने गाजियाबाद की 20 प्रतिभाव को चयनित कर उनको फाइनल राउंड में भेजने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है इस कड़ी में हमारे सहयोगी रहे famous Brand  Pure  Nikhar  से आई मेकअप आर्टिस्ट कुसुम मिश्रा एवं शिखा मिश्रा ने बच्चों का जबरदस्त मेकअप किया उनके टैलेंट को निखारने का काम किया है उनका हम धन्यवाद देते हैं 



वही बच्चों के आए अभिभावकों में डॉ निधि वर्मा का इस कार्यक्रम को लेकर आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा आप ऐसे कार्यक्रम गाजियाबाद के बच्चों के लिए करते रहे इससे नई-नई प्रतिभाएं निकालकर देश के पटल पर पहुंचेगी और हमारे जिला का भारत में नाम होगा उन्होंने आए हुए सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और कहा हम आने वाले अगले सप्ताह में ब्राइडल सूट एवं डिजाइनर सूट का भी आयोजन करने जा रहे हैं इस कड़ी में अपने टैलेंट को आजमाने वाली महिलाएं इस शो का हिस्सा बन सकती है हम उनका स्वागत करते हैं

Comments