आॅक्सीजन मैन डॉ.गुरूप्रीत सिंह रम्मी को दी जन्मदिन की शुभकामनाऐं






समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। इन्दिरापुरम गुरूद्वारा के प्रेजीडेंट आॅक्सीजन मैन डॉ.गुरूप्रीत सिंह रम्मी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी गयी। इस अवसर पर पंजाबी सभा गाजियाबाद (पंजीकृत) के हरमीत बक्शी अध्यक्ष, मनबीर भाटिया महासचिव, ऋषभ राणा कोेषाध्यक्ष, नरेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, हरीश मनचंदा सचिव सहित अन्य लोगों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर ढ़ेरों शुभकामनाऐं देते हुए उनकी लम्बी उम्र एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। 

Comments