ऋषभ राणा की धर्मपत्नी श्रीमती कोमल राणा ने नियमों का पालन करते हुए भक्ति भाव मनाया करवाचौथ



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। करवाचौथ के पावन पर्व पर प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिमी जॉन एवं समाजसेवी ऋषभ राणा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कोमल राणा के साथ। श्रीमती कोमल राणा ने श्रद्धा एवं भक्ती भाव से सभी नियमों के साथ करवाचौथ का व्रत किया और शाम के समय अन्य व्रतधारियों के संग कथा सुनी। चन्द्र देव के आने के पश्चात पूजा अर्चना कर अपने पति के हाथों से जल ग्रहण किया।

















Comments