समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। स्वागत समारोह 14 अप्रैल को शहीद नगर जयपाल चौक सतीश सैन जी के आवास पर लोकसभा प्रत्याशी श्री अतुल गर्ग का आगमन हुआ साथ में रहे यशस्वी लोकप्रिय विधायक व मंत्री सुनील शर्मा जी महामंत्री पप्पू पहलवान जी मंडल अध्यक्ष राजन आर्य जी पार्षद रामनिवास बंसल जी चौधरी उदयवीर जी हरीश शर्मा जी कैलाश यादव जी। संयोजक सतीश सैन जी महामंत्र सिमल शर्मा जी विकास मावी जी प्रमोद सैन जी गुड्डू सैफी जी विपिन पटेल जी अली हसन अंसारी जी शाहिद अली जी जाहिद अल्वी जी सोनू पहलवान जी मोनू राघव जी सौरभ ठाकुर जी देवेंद्र कश्यप जी मेहताब भाई राम नरेश बघेल जी सूरज सैन सन्नी सैन जी अनुज सैन जी रमेश सेन जी सोहेल सेफी जी गुल्लू सरदार जी रवि सरदार जी शकील भाई और भी शहीद नगर वार्ड 90 व वार्ड 34 के बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहें। कार्यक्रम के बाद अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित भी किये।
Comments
Post a Comment