Posts

Showing posts from June, 2024

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

Image
  गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 29/06/24 को जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन गाज़ियाबाद में आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बैठक का प्रारंभ राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त समीक्षा बिंदुओं पर जनपद गाज़ियाबाद की स्थिति पर करते हुए समस्त पटल के जिला समन्वयकों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ पी यादव जी ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओ के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया।   डीसी निर्माण विश्वास गौतम ने कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर, एसीआर तथा नए भवन के निर्माण की स्तिथि को स्पष्ट किया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविंद शर्मा द्वारा निपुण कार्ययोजना, नेट परीक्षा 2023 के परिणाम, दीक्षा ऐप, पुस्तकालय/ लर्निंग कॉर्नर प्रयोग, निपुण लक्ष्य ऐप के बारे में अवगत कराया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्र उपस्थिति, स्काउट गाइड प्रशिक्षण, केजीबीव

पात्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को दिलाया जाएं योजना का लाभ--श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी

Image
     गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजकीय व अनुदानित शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र छात्रों का राज्य सरकार द्वारा निर्गत फ्रीशिप कार्ड के आधार पर निःशुल्क प्रवेश दिये जाने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ अनिवार्य रूप से पात्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को दिलाया जाये।  फ्रीशिप कार्ड के आधार पर प्रवेश लेने वाले छात्रों से शुल्क की माँग न किया जाये। शासन द्वारा फ्रीशिप कार्ड के आधार पर प्रवेश लेने वाले छात्रों की शुल्क की प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जायेगा। सोशल सेक्टर के अधिकारियों के साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागों में संचालित समस्त प्रकार की पेंशन, शादी अनुदान एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में तहसील/विकास खण्ड स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों का नियमानुसार निस्तारण

व्यय रिपोर्ट जमा करने के लिए दिया आखरी मौका, 1 जुलाई

Image
*व्यय प्रेक्षकों की अध्यक्षता में लेखा समाधान बैठक आहूत*  *गाजियाबाद।* महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में लेखा समाधान बैठक मान्य व्यय प्रेक्षकों की अध्यक्षता में आहूत हुई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की मतगणना से 25वें दिन होने वाली लेखा समाधान बैठक मान्य व्यय प्रेक्षक श्री टी.अरिवाझगन एवं श्री सौरव नायक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 14 लोकसभा प्रत्याशियों में से 11 लोकसभा प्रत्याशियों/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अनुपस्थित प्रत्याशियों में रवि कुमार पांचाल, पूजा सक्सेना, आनंद कुमार रहें। मान्य व्यय प्रेक्षकों द्वारा सभी लोकसभा प्रत्याशियों को आखरी मौका देते हुए कहा गया की 1 जुलाई तक अपने सभी व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत करें, तभी उन्हें जांच कर अपलोड किया जा सकता है। आगामी बैठक 1 जुलाई 2024 को अपराह्न 3:00 बजे होगी। बैठक में प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों, सीटीओ पुष्पांजलि, एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की बैठक संपन्न

Image
*गाजियाबाद।* दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन, गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद में प्रशिक्षण हेतु महत्वपूर्ण सेक्टर का चयन उद्योगिक इकाईयों की मांग के अनुसार किया जाये, जिससे कि प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के अन्तर्गत समस्त ईकाईयों को नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर वैकेंसी क्रिएट करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिससे कि जनपद गाजियाबाद के युवाओं को जनपद में ही रोजगार मिल सके, युवा भी अप्रेंटिसशिप के पोर्टल पर अपना पंजीकरण  करें, जिससे युवाओं को उनकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर रोजगार मिल सके। बैठक में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला आर०यू०डी०एस०ई०टी०आई० के प्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी डूडा, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू०पी०सी०डा, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रधानाचार्य नोडल पॉलिटेक्निक, निर्देशक, जन शिक्षण संस्थान, जिला स

अपनी योग्यता में और अधिक सुधार लाने हेतु करना चाहिए ज्ञान का आदान—प्रदान: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
इंटर व हाईस्कूल के प्रथम 10—10 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित *गाजियाबाद।* शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार ''बेहतर शिक्षा—उन्नत भविष्य'' के तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 में जनपद स्तर के प्रथम 10-10 मेधावी छात्र/छात्राओं को दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा रू० 21000-00 (डी०बी०टी० के माध्यम से तथा समारोह में सांकेतिक चेक) व एक-एक टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र, तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एलईडी के माध्यम से माननीय मुख्यमत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। जिसमें प्रदेश स्तर पर-उक्त अनुपालन जनपद गाजियाबाद के सी०बी०एस०ई०/आई०सी०एस०ई० बोर्ड से उत्तीर्ण राज्य स्तर के 12 मेधावी छात्रों को मा० मुख्यमत्री महोदय के कर कमलों द्वारा रु० 100000-00 प्रति मेधावी एवं प्रशस्ति पत्र, मेडल, टैब, सांकेतिक चैक के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल के सी०बी०एस०ई० बोर्ड-07 व आई०सी०एस०ई० बोर्ड —01 तथा इन्टरमीडिएट सी०बी०एस०ई०-04 छा

माननीय जनपद न्याया​धीश, जिलाधिकारी, डीसीपी सिटी ने किया जिला कारागार का मासिक निरीक्षण

Image
*गाजियाबाद।* जिला कारागार, डासना का माननीय जनपद न्याया​धीश श्री अनिल कुमार, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, डीसीपी सिटी श्री ज्ञानंजय सिंह द्वारा मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने देखा कि जेल में साफ—सफाई, स्वच्छता, पेयजल एवं मौसम अनुकुल वातावरण है। उन्होने जेल अ​धीक्षक श्री आलोक सिंह को निर्देशित किया जेल में कैदियों से मिलने वाले उनके परिजनों को निर्देशित किया जाए कि जेल के अन्दर पॉलीथीन, प्रति​बंधित प्लास्टिक सहित अन्य प्रति​बंधित वस्तुएं ना लायी जाये। इसके साथ ​ही बीमार कैदियों का समय से उपचार करवाया जाये और इस बात का ध्यान रखा जाए कि जो सही मायने में अस्पताल में भर्ती कराने की​ स्थिति में हो उसी को भर्ती करवाया जाए। इसके साथ ही बढ़ते तापमान को देखते हुए कैदियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाये। निरीक्षण के दौरान अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

इतिहास पुरुष एवं दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया

Image
*मैं वचन और क्रम से आप लोगों की सेवा हेतु तत्पर हूं:अपर आयुक्त ग्रेड-1 श्री दिनेश कुमार मिश्रा* *जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह के सहयोग से दानवीर भामाशाह के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित* *श्री दिनेश कुमार मिश्रा ने व्यापारियों को किया भामाशाह पुरूस्कार से सम्मानित* *गाजियाबाद।* राज्य कर विभाग गाजियाबाद के तत्वाधान में इतिहास पुरुष एवं दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी का यह मानना है कि आधुनिक युग में राष्ट्र निर्माण हेतु व्यापारी वर्ग भी भामाशाह की भूमिका निभा रहे हैं। अतः यह बहुत महत्वपूर्ण है कि राज्य कर विभाग ऐसे व्यापारियों को चिन्हित करते हुए न केवल उन्हें सम्मानित करे, बल्कि उनकी कल्याण की भावना को भी ध्यान में रखे।  उक्त के क्रम में राज्य कर विभाग गाजियाबाद के राज्य कर विभाग गाजियाबाद के अपर आयुक्त ग्रेड-1 श्री दिनेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में धूम