व्यय रिपोर्ट जमा करने के लिए दिया आखरी मौका, 1 जुलाई







*व्यय प्रेक्षकों की अध्यक्षता में लेखा समाधान बैठक आहूत* 

*गाजियाबाद।* महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में लेखा समाधान बैठक मान्य व्यय प्रेक्षकों की अध्यक्षता में आहूत हुई।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की मतगणना से 25वें दिन होने वाली लेखा समाधान बैठक मान्य व्यय प्रेक्षक श्री टी.अरिवाझगन एवं श्री सौरव नायक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 14 लोकसभा प्रत्याशियों में से 11 लोकसभा प्रत्याशियों/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अनुपस्थित प्रत्याशियों में रवि कुमार पांचाल, पूजा सक्सेना, आनंद कुमार रहें। मान्य व्यय प्रेक्षकों द्वारा सभी लोकसभा प्रत्याशियों को आखरी मौका देते हुए कहा गया की 1 जुलाई तक अपने सभी व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत करें, तभी उन्हें जांच कर अपलोड किया जा सकता है। आगामी बैठक 1 जुलाई 2024 को अपराह्न 3:00 बजे होगी।

बैठक में प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों, सीटीओ पुष्पांजलि, एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज