Friday, 21 June 2024

29 जून 2024 को होगी सामान्य प्रेक्षक महोदय एवं प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधि, समस्त प्रभारी, लेखा टीम तथा समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ बैठक



गाजियाबाद। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सम्बन्ध में कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० के पत्र सं० संख्या 1381/सी०ई०ओ०-8/नि०व्य०अनु०/ लो०स०सानि0-24/01 दिनांक 14 जून 2024 के क्रम में निर्वाचन परिणाम घोषणा दिनांक के 25वें दिन (दिनांक-29-06-2024 को) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा सभा उप-2024 निर्वाचन क्षेत्रों हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक अपने निर्वाचन क्षेत्र / जिला मुख्यालय पहुँचेंगे और 26 वें दिन होने वाली लेखा समाधान बैठक में उपस्थित रहेंगे तथा "निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार-संग्रह (जनवरी-2024) के अनुलग्नक-ग10 एवं अनुलग्नक ग12 में दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही पूर्ण कराते हुए परिणाम की घोषणा की तारीख से 37 वें दिन तक निर्धारित फार्मेट अनुलग्नक-21 (अनुलग्नक ग13) पर अभ्यार्थीवार संवीक्षा रिपोर्टों, सार रिपोर्ट को अंतिम रूप देंगें एवं संवीक्षा रिपोर्ट एवं सार रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करेंगें। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यार्थीवार संवीक्षा रिपोर्ट एवं सार रिपोर्ट को परिणाम घोषणा तिथि से अधिमानतः 38वें दिन तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 45 दिनों के अन्दर संवीक्षा रिपोर्ट एवं रिपोर्टस एवं संक्षिप्त रिपोर्टस को आयोग को उपलब्ध कराया जायेगा। आयोग द्वारा पत्र में यह भी निर्देश दिये गये है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लेखा समाधान से सम्बन्धित समस्त तैयारियों पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में सूचना Annexure-B पर दिनांक 24.06.2024 तक आयोग को उपलब्ध करायी जानी है। उपरोक्त के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 का अन्तिम लेखा मिलान हेतु (निर्वाचन परिणाम घोषणा दिनांक के 25 वें दिन) दिनांक-29-06-2024 को माननीय सामान्य प्रेक्षक महोदय एवं प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधि, समस्त प्रभारी, लेखा टीम तथा समस्त सहायक व्यय प्रेक्षको के साथ बैठक किये जाने हेतु निर्धारित की जाती है। कृपया उपरोक्त निर्धारित तिथि में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 का लेखा मिलान कराने हेतु महात्मा गाँधी सभागार कलैक्ट्रेट गाजियाबाद में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।


No comments:

Post a Comment