Sunday, 23 June 2024

योजनान्तर्गत 90 बेसिक कम्प्यूटर ट्रेड हेतु करें ऑनलाइन आवेदन- श्रीनाथ पासवान उपायुक्त उद्योग



गाजियाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों के लिए स्वरोजगार हेतु सामूहिक प्रशिक्षण योजना वर्ष 2024-25 हेतु संचालित है। योजनान्तर्गत 90 बेसिक कम्प्यूटर ट्रेड हेतु 04 माह का सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इस सम्बंध में यह सूचित किया जाता है कि इच्छुक आवेदक कार्यालय की वेबसाईट diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन हेतु अंतिम तिथि दिनांक 12.07.2024 है । उक्त योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय की वेबसाईट diupmsme.upsdc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

प्रशिक्षार्थी की पात्रता हेतु- आवेदन करने की तिथि को प्रशिक्षार्थी की आयु न्यूनतम 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता तकनीकी ट्रेड में 8 वीं पास होना चाहिए। आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा। परिवार का आशय पति एवं पत्नी से है।


 (श्रीनाथ पासवान)

उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजियाबाद।

No comments:

Post a Comment