लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी, सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री के कार्यालय पर मनाया गया जश्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा मा0 कैबिनेट मंत्री, उ0प्र0 सरकार के जनसम्पर्क कार्यालय पर श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर आतिशबाजी एवं मिठाई बांटकर कार्यकर्ता ने जश्न मनाया। तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने एवं नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में मिठाई बांटकर, ढोल नगाडे के साथ आतिशबाजी की गई। 



इस अवसर पर जनसम्पर्क कार्यालय प्रभारी हरिचंद शर्मा ने बताया है कि संगठन के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार शपथ ले रहे है, यह सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व महसूस हो रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प आगे बढ़ेगा। एनडीए की सरकार अपने लक्ष्यों को पूर्ति करेगी। 



लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले पहले नेता मोदी होंगे। तीसरी बार एनडीए की सरकार बनना मतलब देशवासियों ने भाजपा पर, एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है। यह विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। यह विकसित भारत के प्रण की जीत है। यह सबका साथ, सबका विश्वास के मंत्र की जीत है। यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।



इस मौक़े पर सचिन डगर पार्षद हिमांशु चौधरी पार्षद भूपेंद्र उपाध्याय पार्षद विजेंद्र चौहान पूर्व पार्षद प्रवीण भाटी राजकुमार चंदेल जितेंद्र सेन पप्पन प्रजापति धर्मेंद्र शर्मा गुड्डू पांडे विपिन डगर एसपी सिंह पूर्व पार्षद कैलाश यादव उदयवीर चौधरी सतीश सेन मोनू राघव रामनरेश बघेल अशोक भाटी शिव प्रताप सिंह दीपक प्रमुख नीरज रावत जुगेश पांडे मानस झा जीएस चौहान नरेश देवरानी सतीश सेन रामनिवास बंसल पार्षद संदीप सरदार पार्षद पति गुरदास पाल राजवीर गौड़ विजेंद्र भड़ाना मंडल अध्यक्ष विनोद मिश्रा पंकज तिवारी भगवत सिंह सतबीर सिंह दरोगा महेश उपाध्याय अनिल तेवतिया चमन गोस्वामी धनेश प्रजापति अरविंद शर्मा राहुल सक्सेना कन्हैया कुलदीप कसाना पवन रेड्डी कुलदीप गोस्वामी अमर यादव कैलाश यादव मोजूद रहे।







Comments