जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में जनपद की तीनों तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न





शत—प्रतिशत कार्य पूर्ण करें हर विभाग: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह 

जन शिकायतों के निस्तारण को दें प्राथमिकता: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में जनपद की तीनों तहसील में प्रत्येक प्रथम और तृतीय शनिवार को मनाये जाने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमें सर्वाधिक 24 शिकायतें राजस्व विभाग की थी। वहीं मोदीनगर तहसील में एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 53 शिकायतें आई जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण हुआ। लोनी तहसील में एसडीएम श्री निखिल चक्रवर्ती की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 46 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया, जिसमें सर्वाधिक शिकायतें नगर पालिका की 16 व राजस्व विभाग की 13 शिकायतें थी।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि अब चुनाव खत्म हो चुके है, जिससे की सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन कार्य से मुक्त हो चुके हैं इसलिए सभी लोग अपने कार्यों पर ध्यान आकर्षित करें और हर विभाग को अपना कार्य शत—प्रतिशत पूर्ण करना चाहिए। कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण की प्राथमिकता रखें।

सदर ​तहसील में सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित, तहसीलदार श्री रवि कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज