उद्योग बन्धुओं के प्रकरणों का किया जाए गुणवत्ता के साथ समय सीमा में निस्तारण: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह अध्यक्षता व सीडीओ श्री अभिनव गोपाल की गरिमामयी उपस्थिति में उद्योग बन्धु की बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी उद्योग बंधुओं को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस की बधाई एवं ढेरों शुभकामनाऐं प्रेषित की गई। एमएसएमई सेक्टर में प्राप्त की गई उपलब्धियों एवं पंजीकृत इकाइयों एवम निर्यात के विषय में उपायुक्त उद्योग के द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया।
प्रस्तुत प्रकरणों के त्वरित करें निस्तारण:
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ऐसे प्रकरण जिन पर शासन एवं विभागीय मुख्यालय स्तर से कार्यवाही/स्वीकृति अपेक्षित है, को मंडल स्तरीय उद्योग बंधु को अग्रसारित किए जाने हेतु किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कहा कि पोर्टल पर लंबित सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें एवं भविष्य में सभी विभाग सुनिश्चित कर लें कि निर्धारित समय सीमा उपरांत कोई भी प्रकरण पोर्टल पर लंबित न रहे।
मुख्यमंत्री शिशिक्षु योजना का बने हिस्सा
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री शिशिक्षु योजना की समीक्षा के दौरान औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों से नैप्स पोर्टल पर औद्योगिक इकाइयों को पंजीकृत करने एवं इकाई की मांग के अनुसार अप्रेंटिस की मांग पोर्टल पर अपलोड करने हेतु अपील की गई। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग, श्रीनाथ पासवान द्वारा किया गया।
City EV Accelerator Workshop में करें प्रतिभाग
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी गणमान्यों को City EV Accelerator Workshop दिनांक 28 जून 2024 को प्रातः 10:30 बजे से कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी तथा उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment