पात्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को दिलाया जाएं योजना का लाभ--श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजकीय व अनुदानित शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र छात्रों का राज्य सरकार द्वारा निर्गत फ्रीशिप कार्ड के आधार पर निःशुल्क प्रवेश दिये जाने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ अनिवार्य रूप से पात्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को दिलाया जाये। फ्रीशिप कार्ड के आधार पर प्रवेश लेने वाले छात्रों से शुल्क की माँग न किया जाये। शासन द्वारा फ्रीशिप कार्ड के आधार पर प्रवेश लेने वाले छात्रों की शुल्क की प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जायेगा।
सोशल सेक्टर के अधिकारियों के साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागों में संचालित समस्त प्रकार की पेंशन, शादी अनुदान एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में तहसील/विकास खण्ड स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों का नियमानुसार निस्तारण त्वरित गति से कराया जाये एवं कार्यालय स्तर पर आवेदन पत्र अधिक समय तक लम्बित न रखा जाये।
Comments
Post a Comment