राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की मण्डल स्तरीय व जिला स्तरीय अधिकारियों से वार्ता, साथ ही की प्रेस वार्ता, कहा:
जनता की सुरक्षा, सुविधा और विकास हेतु रहें तत्पर
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के श्री नरेन्द्र कश्यप माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने शनिवार को गंगाजल, गेस्ट हाउस में मण्डलीय स्तरीय एवं जनपदीय स्तरीय अधिकारियों से वार्ता की। प्रथम बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मण्डल स्तरीय अधिकारियों से वार्ता हुई। वहीं दूसरी बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, जीडीए वीसी, नगरायुक्त से वार्ता हुई। श्री नरेन्द्र कश्यप ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई बेहतर ढंग से करें। उन्होने जिलाधिकारी से कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाये, जिससे कि पंक्ति में खड़े अन्तिम पात्र व्यक्ति को भी योजना का लाभ मिल सके।
उन्होने पुलिस कमिश्नर से कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई हो किन्तु निर्दोषों में पुलिस का डर नहीं होना चाहिए। जीडीए वीसी को कहा है कि अवैध अतिक्रमण पर करवाई करनी है तो कार्रवाई की जाएं, परन्तु जनता में पैनिक ना फैलायें। कहा कि आवास की स्कीम लाये जिससे कि मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों को आवास मिल सके। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि पानी की व्यवस्था ठीक हो। नालों की सफाई हो ताकि बरसात में कहीं भी जलभराव की स्थिति ना बने। साथ ही मच्छरों और अन्य प्रकोप पर भी नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग नजर रखें ताकि बरसाती सीजन में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े। जनता की सुविधाओं और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि सरकार जनता और देश के विकास हेतु संकल्पबद्ध हैं, इस विकास कार्य में सभी का सहयोग जरूरी है।
माननीय राज्यमंत्री द्वारा अधिकारियों से वार्ता के उपरान्त प्रेस वार्ता कि गयी जिसमें उन्होने बताया कि उनके दोनों ही मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप बढ़ाने और बेहतर पढ़ाई करने के लिए छात्रावासों की भी सुविधा दी जा रही है। जल्द ही गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में दो नए छात्रावास भी ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निर्मित किए जाएंगे। इस दौरान मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उनका विभाग उत्तर प्रदेश के टॉप 10 विभागों की सूची में शामिल है और हम अपने विभाग को नम्बर 1 की सूची में लाने हेतु प्रयासरत हैं।
No comments:
Post a Comment