जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय, एनजीटी सहित विभिन्न आयोगों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आहूत
सम्बंधित अधिकारी सभी प्रकरणों की आख्या रिर्पोट पूर्ण विवरण के साथ एक सप्ताह में प्रस्तुत करें: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय, एनजीटी सहित विभिन्न आयोगों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
जिलाधिकारी श्री इन्द्र व्रिकम सिंह ने लम्बित प्रकरणों की प्राप्त रिर्पोट देखने के बाद सम्बंधित एडीएम, एसडीएम सहित अन्य सम्बंधित विभागाध्यक्षों से जानकारी प्राप्त की जिसमें उन्होने पाया कि कुछ रिटों में काउंटर, रिजॉइंडर और कुछ डिस्पोजल हो चुके है। कुछ प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जो प्रकरण निस्तारण की आरे है उन्हें जल्द निस्तारित किया जाए और जो प्रकरण संज्ञान में नहीं हैं उनका विवरण सम्बंधित न्यायालय से प्राप्त करें, सभी प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकरणों की आख्या रिर्पोट को पूर्ण विवरण के साथ एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें।
बैठक में जीडीए सचिव, डीएफओ, एडीएम ई, एमडीएम सिटी, एडीएम एल/ए, एडीएम एफ/आर, सीटीओ, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीएसए, विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment