Sunday, 23 June 2024

कार्य के प्रति उदासीनता बरतने वालों पर की जाएं विभागीय कार्यवाही: जिलाधिकारी

 


जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नगर निकायों की वर्षा ऋतु के दृष्टिगत निर्माण कार्यों, नालों की साफ—सफाई, याचिकायें एवं स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत

वर्षा ऋतु में किसी भी कारण से जलभराव नहीं होना चाहिए, उसके लिए करें पूर्ण तैयारी: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नगर निकायों की वर्षा ऋतु के दृष्टिगत निर्माण कार्यों, नालों की साफ—सफाई, याचिकायें एवं स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान सम्बंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को निकायवार सभी नगर निकायों में 14वें व 15वें वित्त आयोग व अन्य कार्यों, नगर पालिका, नगर पंचायतों में साफ—सफाई, पेयजल व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण आदि की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ एनजीटी, माननीय उच्चतम ​न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय के प्रकरणों की स्थिति से अवगत कराया गया। एमआरएफ फिजिकल प्रोग्रेस, नगर पालिका व नगर पंचायतों की ओवरव्यू रैकिंग, स्वच्छ सर्वेेक्षण 2022/23 में गैप एनालिसिस, सामुदायिक/यूरिनल व सार्वजनिक शौचालयों की जांच व वर्तमान स्थिति, नगर पालिका व नगर पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण—2024 की तैयारियों हेतु प्रचार—प्रसार की वर्तमान रिर्पोट, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के टूलकिट/पैरामीटर एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों में एसबीएम 1.0 व्यय राशि आदि की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी मामलों से क्रमवार अवगत होते हुए कहा कि 14वें, 15वें वित्त आयोग में जो कार्य लम्बित चल रहे है उन्हें वर्षा ऋतु से पूर्व पूर्ण किया जाए। जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य समय पर नहीं किया जा रहा है या कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है उनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएं। उन्होने सभी निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु आने से पूर्व ही सभी नालों की सफाई का कार्य पूर्ण होना चाहिए यदि कहीं कोई नाला क्षतिग्रस्त है तो उसका शीघ्र—अतिशीघ्र निर्माण कराकर दुरूस्थ किया जाए। इसके साथ ही सड़कों, नालों के आसपास लगे कूड़े के ढेर व कूड़े को उसकी सही जगह डलवाकर, शहर को साफ—सुधरा बनाया जाएं, कहीं भी नालों में कूड़ा फंसने से जल भराव या पानी के प्रवाह में अवरोध नही होना चाहिए इसके लिए पूर्ण बंदोबस्त किया जाएं। मौसमी ​बीमारी से बचाव हेतु जगह—जगह दवाई के छिड़काव कराये। जिलाधिकारी ने न्यायालयों के प्रकरणों को देखने के बाद कहा कि सभी प्रकरणों को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास किया जाए। इसके साथ उन्होने अन्य ​बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना को जनता तक शत—प्रतिशत पहुंचाया जाएं, समयान्तराल में कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, यदि किसी भी अधिकारी या योजना से जुड़े किसी भी ठेकेदार या अन्य किसी के भी द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही, ढ़िलाई, उदासीनता बरती गयी तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएं।

बैठक में एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित नगरपालिका सचिव, नगर पंचायत सचिव सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।






No comments:

Post a Comment