मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की बैठक संपन्न






*गाजियाबाद।* दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन, गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद में प्रशिक्षण हेतु महत्वपूर्ण सेक्टर का चयन उद्योगिक इकाईयों की मांग के अनुसार किया जाये, जिससे कि प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के अन्तर्गत समस्त ईकाईयों को नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर वैकेंसी क्रिएट करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिससे कि जनपद गाजियाबाद के युवाओं को जनपद में ही रोजगार मिल सके, युवा भी अप्रेंटिसशिप के पोर्टल पर अपना पंजीकरण  करें, जिससे युवाओं को उनकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर रोजगार मिल सके।

बैठक में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला आर०यू०डी०एस०ई०टी०आई० के प्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी डूडा, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू०पी०सी०डा, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रधानाचार्य नोडल पॉलिटेक्निक, निर्देशक, जन शिक्षण संस्थान, जिला समन्वयक  प्रधानाचार्य नोडल आई०टी०आई० उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गाजियाबाद के एम० आई०एस० मैनेजर एवं डाटा ऑपरेटर एवं जनपद के औद्योगिक इकाईयों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल