गाजियाबाद। निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा दिनांक 13.06. 2024 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजन का चिन्हांकन कर दिव्यांगजन हेतु निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम में दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग / सहायक उपकरणों यथा- ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, सेन्सर स्टीक (छड़ी) आदि से लाभान्वित किये जाने हेतु पात्र दिव्यांगजन के चिन्हांकन के लिए निम्नानुसार सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
अतः कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के पात्र, दिव्यांगजन के चिन्हांकन के लिए निम्नानुसार सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही निम्न प्रस्तावित कैम्पों में विभागीय योजनाओं यथा-दिव्यांग पेंशन योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना तथा दिव्यांग यू०डी०आई०डी० योजना के लाभार्थियों का भी चिन्हांकन किया जायेगा। कैम्प में दिव्यांगजन को अपने साथ 02 फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र हेतु 46080 व शहरी क्षेत्र हेतु 56460) गरीबी रेखा के नीचे की हो, (आय प्रमाण पत्र मा०सांसद, मा० विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान का मान्य होगा), दिव्यांगता प्रमाण पत्र यू०डी०आई०डी कार्ड, एवं राशन कार्ड लाना अनिवार्य होगा। उक्त कैम्प का समय 11:00 बजे सुबह से शाम 4:00 तक रहेगा। तहसील लोनी में 02 जुलाई, तहसील मोदीनगर में 04 जुलाई, विकास खण्ड लोनी में 09 जुलाई, विकास खण्ड भोजपुर में 11 जुलाई, विकास खण्ड रजापुर में 15 जुलाई, विकास खण्ड मुरादनगर में 17 जुलाई व तहसील गाजियाबाद में 19 जुलाई 2024 को कैंप का आयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment