छात्र/छात्राओं हेतु यू०पी०एस०सी०, नीट एवं जे०ई०ई० के अध्यापन हेतु अतिथि प्रवक्ता / व्यख्याताओं एवं विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता



गाजियाबाद। कार्यालय ज़िला समाज कल्याण अधिकारी, ग़ाज़ियाबाद श्री अमर जीत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शासनादेश अनुसार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का विस्तार करते हुये प्राप्त शासनादेश अनुसार योजना संचालन हेतु दिशा निर्देश एवं गाइड लाईन निर्गत किये गये है। उपरोक्त के क्रम में जनपद में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओं हेतु यू०पी०एस०सी०, नीट एवं जे०ई०ई० की कक्षाये वित्तीय वर्ष 2024-25 में 01 जुलाई 2024 से संचालित की जानी है। कोर्स के अनुसार अध्यापन कार्य हेतु अतिथि प्रवक्ता / व्यख्याताओं एवं विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता है। जिसमें कोर्स यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०सी०एस० हेतु विषयों में इतिहास- प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, आधुनिक इतिहास, आर्ट एवं कल्चर, भुगोल, भारतीय राज व्यवस्था, अर्थशास्त्र, अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध, आंतरिक सुरक्षा, नैतिक शास्त्र, पर्यावरण एवं आपदा प्रबन्धन, विज्ञान, उत्तर प्रदेश विशेष तथ्य, समसामायिकी, सीसैट, भौतिक विज्ञान और कोर्स नीट/जे०ई०ई० हेतु विषयों में भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान हैं।

योजनान्तर्गत यू०पी०एस०सी०, जे०ई०ई० एवं नीट की कोचिंग हेतु योग्य अनुभवी एवं प्रोफेशनल व्याख्याताओं की सेवाये चयन समिति की अनुशंसा से परीक्षण व्याख्यान / ट्रायल लेक्चर के उपरान्त जिला समिति द्वारा सूचीबद्ध किया जायेगा। व्याख्याताओं को प्रति व्याख्यान 2000/- कार्मिक अनुभाग के शासनादेश दिनांक 03.09.2014 के अनुरूप मानदेय का भुगतान किया जायेगा। एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। एक अतिथि प्रवक्ता को प्रतिमाह अधिकतम 30 व्याख्यान तक अनुमन्य होंगे।

उपरोक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में अध्यापन कार्य हेतु इच्छुक विषय विशेषज्ञ अपना आवेदन पत्र/सी०वी०, अनुभव प्रमाण पत्र एवं सुसंगत शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 20.06.2024 तक कक्ष संख्या 110-111, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, गाज़ियाबाद विकास भवन, गाज़ियाबाद में कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 तक सम्पर्क कर सकते है, साथ ही उपरोक्त विषयक जानकारी हेतु योजना के कोर्स को-आर्डिनेटर श्री अविनाश, मोबाइल नम्बर-9910283110 से सम्पर्क कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज