मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

 









गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 29/06/24 को जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन गाज़ियाबाद में आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बैठक का प्रारंभ राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त समीक्षा बिंदुओं पर जनपद गाज़ियाबाद की स्थिति पर करते हुए समस्त पटल के जिला समन्वयकों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ पी यादव जी ने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओ के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया। 

 डीसी निर्माण विश्वास गौतम ने कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर, एसीआर तथा नए भवन के निर्माण की स्तिथि को स्पष्ट किया।

जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविंद शर्मा द्वारा निपुण कार्ययोजना, नेट परीक्षा 2023 के परिणाम, दीक्षा ऐप, पुस्तकालय/ लर्निंग कॉर्नर प्रयोग, निपुण लक्ष्य ऐप के बारे में अवगत कराया।

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्र उपस्थिति, स्काउट गाइड प्रशिक्षण, केजीबीवी के उच्चीकरण की स्थिति से सदन को अवगत कराया। 

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ राकेश कुमार जी  द्वारा जनपद में समेकित शिक्षा के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों से सदन को अवगत कराया।

जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन टिंकू कंसल ने खाद्यान्न से संबंधित शासनादेश में हुए परिवर्तनों से अवगत कराया। 

जिला समन्वयक एमआईएस रुचि त्यागी जी ने जनपद में डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में ₹1200 भेजने, यू डाइस, मानव संपदा पोर्टल आदि योजनाओं के क्रियान्वयन में जनपद स्तिथि के बारे में अवगत कराया। 

आरटीई के अंतर्गत बच्चों के एडमिशन की स्थिति को शरद भारती द्वारा प्रस्तुत किया गया।


मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने निर्माण, निपुण, एमडीएम, समेकित शिक्षा और आरटीई मे आए गैप को दूर करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेकर समय से इन्हे पूरा करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। 

महोदय ने संपर्क फाउंडेशन से आईसीटी की प्रगति को जाना और शीघ्र ही पूरे जनपद के सभी विद्यालयों को आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्चर से आच्छादित करने पर जोर दिया।

  जनपद में स्मार्ट क्लास की प्रगति देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने, खंड शिक्षा अधिकारियों को निपुण शाला निर्माण हेतु आवश्यक रिपोर्ट्स प्रस्तुति को निर्देशित किया।

बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ पी यादव जी,उप प्राचार्य डायट ज्योति दीक्षित जी , सहायक वित्त अधिकारी विकास बघेल जी, सीएसएफ एनजीओ से मेघा, संपर्क फाउंडेशन, खंड शिक्षा अधिकारी श्री इशक लाल, जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, कविता चौहान, नरेन्द्र कुमार, विश्वजीत सिंह राठी, समस्त जिला समन्वयक, एसआरजी पूनम शर्मा, देवांकुर, विनीता त्यागी व एआरपी रेणु, पवन, लता आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज