Thursday, 27 June 2024

जनपद को प्रदूषण मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभायेगा ईवी: जिलाधिकारी









City EV Accelerator Workshop दिनांक 28 जून 2024 को प्रातः 10:30 बजे से कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में, नगर आयुक्त ने बनाई कार्य योजना


पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के क्रम में शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल हेतु किया जा रहा है मोटिवेट, डीएम ने निगम टीम को बोला गुड


सभी प्रशासनिक विभाग गाजियाबाद को इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बनाए मजबूत: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद के अंतर्गत City EV Accelerator Workshop का भव्य आयोजन आर.एम.आई. इंडिया फाउंडेशन एनजीओ द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के साथ मिलकर दिनांक 28 जून 2024 को प्रातः 10:30 बजे से कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में किया जायेगा। नगर निगम गाजियाबाद शहर को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के क्रम में लगातार प्रयासरत है इसी के मद्देनज़र शहर को इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की तरफ जागरूक किया जा रहा है। 

महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई। बैठक में कार्यशाला हेतु कार्य योजना बनाई गई जिसके क्रम में कहा ​गया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, आरटीओ विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, ट्रैफिक विभाग, पेट्रोल पंप संगठन, आरडब्ल्यूए एसोसिएशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनियां, इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स, इलेक्ट्रिक चार्जिंग ऑपरेटर, वाहनों के डीलर्स, उद्योग बंधु, सभी सरकारी विभाग, सामाजिक संस्थाऐं, संबंधित कंपनियां व अन्य को आमंत्रित हैंं। 

नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन हेतु 25 स्थान का चयन किया गया है जहां पर 110 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, लखनऊ के बाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में दूसरा शहर है जहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कार्यवाही चल रही है तथा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में पहला शहर है जहां पर इस प्रकार का मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है आने वाले समय में गाजियाबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रयास करते हुए समय-समय पर इसी प्रकार इलेक्ट्रिक वीकल मोटिवेशनल कार्यक्रम कराए जाते रहेंगे, लखनऊ कानपुर गाजियाबाद नोएडा आगरा बनारस में भव्य अभियान के रूप में इलेक्ट्रिक व्हीकल का कार्य चल रहा है, गाजियाबाद में दिनांक 28 जून को आयोजित City EV Accelerator Workshop विशेष रूप से गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल, उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व अन्य विभागों की वरिष्ठ अधिकारी, आर.एम.आई. इंडिया फाउंडेशन की डायरेक्टर समहिता तथा डिंपी सुनेजा भी उपस्थित रहेंगे।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने नगर आयुक्त और उनकी टीम को उत्तर प्रदेश में जनपद को ईवी में आगे लाने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के प्रयास के लिए बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की। कहा कि उत्तर प्रदेश में ईवी की पॉलिसी बन गई है जिसे हम सभी ने मिलकर आगे लाना है, नगर​ निगम का सहयोग करते हुए जनपद में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएं जिससे कि शहर क्लीन ईधन हो सके। गाजियाबाद के लिए यह कार्य बहुत जरूरी व अहम था। समय—समय पर एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश दिए जाते रहे हैं कि प्रदूषण को कन्ट्रोल किया जाए। जिसके लिए यह कदम कारगर साबित होगा।

बैठक में डीसीपी सिटी श्री ज्ञानन्जय सिंह, श्री अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, श्री राजेश सचिव जीडीए सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment