अपनी योग्यता में और अधिक सुधार लाने हेतु करना चाहिए ज्ञान का आदान—प्रदान: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
















इंटर व हाईस्कूल के प्रथम 10—10 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

*गाजियाबाद।* शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार ''बेहतर शिक्षा—उन्नत भविष्य'' के तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 में जनपद स्तर के प्रथम 10-10 मेधावी छात्र/छात्राओं को दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा रू० 21000-00 (डी०बी०टी० के माध्यम से तथा समारोह में सांकेतिक चेक) व एक-एक टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र, तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एलईडी के माध्यम से माननीय मुख्यमत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। जिसमें प्रदेश स्तर पर-उक्त अनुपालन जनपद गाजियाबाद के सी०बी०एस०ई०/आई०सी०एस०ई० बोर्ड से उत्तीर्ण राज्य स्तर के 12 मेधावी छात्रों को मा० मुख्यमत्री महोदय के कर कमलों द्वारा रु० 100000-00 प्रति मेधावी एवं प्रशस्ति पत्र, मेडल, टैब, सांकेतिक चैक के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल के सी०बी०एस०ई० बोर्ड-07 व आई०सी०एस०ई० बोर्ड —01 तथा इन्टरमीडिएट सी०बी०एस०ई०-04 छात्र सम्मानित हुए। इस मौके पर विद्या​र्थियों की सहायतार्थ हेतु टोल फ्री नम्बर 1800—889—3277 जारी किया गया।

जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 में प्रदेश स्तर के 02 मेधावी हाईस्कूल 01 तथा इन्टरमीडिएट 01 को रु० 100000-00 जो उनके बैंक खातों में स्थानान्तरित की गयी, टैब, प्रशस्ति पत्र, मेडल, इसी प्रकार जनपद स्तर पर हाईस्कूल के प्रथम 09 तथा इन्टरमीडिएट के प्रथम 09 कुल 18 मेधावी छात्र/छात्राओं रू० 21000-00 जो उनके बैंक खातों में स्थानान्तरित की गयी, टैब, प्रशस्ति पत्र, मेडल आदि से सम्मानित किया गया। 

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों एवं उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में विकास के पथ पर कार्य कर रही है जिसके मद्देनज़र विद्यार्थियों को उच्च एवं डिजिटल शिक्षा हेतु प्रयासरत है और इसमें बहुत कार्य हो चुका है। वर्तमान समय में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा स्वयं छात्रों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है और जो कि मेधावी छात्रों के लिए गर्व की बात है। आप सभी छात्रों को इस मेधावी रैंक के चलते ही सम्मानित किया गया है और आपको इस मेधावी रैंक में बने रहने के लिए आगे और अधिक परिश्रम करना है। अपनी काबिलियत में और अधिक सुधार लाने हेतु आपको अपने सहपाठियों के साथ शिक्षा का आदान—प्रदान करना चाहिए जिससे कि आपको और अधिक ज्ञान प्राप्त हो सके। इसके साथ ही अपने से छोटी कक्षा के छात्रों को पढ़ायें इससे आपके हुनर में और निखार आयेगा और आपको पहले पढ़ी हुई सभी किताबे व ज्ञान स्मरण रहेगा। मेरी तरफ से सभी मेधावी छात्रों को बहुत—बहुत बधाई और जो छात्र इसमें रैंक में नहीं आ सके वे और अधिक मेहनत व अभ्यास करें।

कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद, प्रधानाचार्य राजकीय इ०का० नन्दग्राम, विजयनगर, आदि प्रधानाचार्यों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक एवं सम्बन्धित संस्था के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

Comments