0 से 05 वर्ष के बच्चों का त्वरित कार्यवाही से बनाये आधार कार्ड: श्री सौरभ भट्ट





प्रत्येक विकासखण्ड में एक सीएससी आधार केंद्र खुलना प्रस्तावित: एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट

05 से 07 व 15 से 17 वर्ष के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेशन शतप्रतिशत किया जाएं पूर्ण: अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री सौरभ भट्ट

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक के अन्तर्गत आधार नामांकन अपडेशन हेतु कार्यन्वित बैठक आहूत की गई। 

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के कुछ बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण उनके आधार नामांकन कराए जाने में कठिनाई आ रही है। जिसका समाधान करना अति आवश्यक है। 

श्री राजीव त्रिपाठी सहायक प्रबन्धक यूआईडीएआई उ०प्र० लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में 0 से 5 वर्ष में जनपद की सैचुरेशन का प्रतिशत 24 है। जबकि उ०प्र० का प्रतिशत 21 है। वहीं 05 से 07 व 15 से 17 वर्ष के बच्चों का, अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेशन कराया जाना अति आवश्यक है। अतः इस हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं इस दिशा में कार्य किया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर एक-एक सीएससी आधार केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।  

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री सौरभ भट्ट ने कहा कि जनपद में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का अधिक से अधिक प्रयास कर आधार नामांकन कराये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर आपस में समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत आधार नामांकन करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों व रजिस्टर एजेंसियों को निर्देश दिये कि 05 से 07 व 15 से 17 के बच्चों का अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेशन का कार्य कराना सुनिश्चित करें। सम्बंधित विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। अधिकारी किसी भी समस्या हेतु हमसे सम्पर्क करे।

बैठक में डीएसटीओ श्री राजीव श्रीवास्तव, डीपीआरओ श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, एलडीएम श्री बुधराम, बीएसए श्री ओपी यादव, एसीएमओ डॉ.अमित विक्रम, डीपीओ शशी वार्ष्णेय, डीडीईओ श्री सुधीर कुमार, यूआईडीएआई आरओ श्री राजीव त्रिपाठी, सीएससीडीएम श्री गौरव चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज