हाथरस हादसा: एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित ने दिया मृतका के परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदत्त 02 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक
गाजियाबाद। हाथरस में हुए हादसे का माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सहित अन्य गणमान्यों द्वारा गहरा शोक प्रकट किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हादसे में मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को 2—2 लाख रूपये व घायलों को 50—50 हजार रूपये देने की घोषणा की गई थी। जिसके क्रम में गाजियाबाद की श्रीमती विमलेश पत्नी श्री सुरेंद्र, निवासी— लाल क्वार्टर, बिहारीपुरा, गाजियाबाद को माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदत्त 02 लाख रुपये की सहायता राशि का चैक मृतका विमलेश के पति श्री सुरेंद्र को प्रदान की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी महोदय ने संवेदना प्रकट की और उनके परिवारजन को सांत्वना दी।
Comments
Post a Comment