अन्य पिछडा वर्ग के युवक/युवतियां प्रशिक्षण हेतु 05 अगस्त, 2024 तक आॅनलाइन करें आवेदन: पीयूष चन्द्र राय



 अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को 'ओ' लेवल एवं सी०सी०सी० कम्यूटर प्रशिक्षण के सम्बंध में बैठक आयोजित

गाजियाबाद। पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित 'ओ' लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु आॅनलाइन संचालित की जा रही है। वर्ष 2024-25 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त एवं जनपद में चयनित संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को 'ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्यूटर प्रशिक्षण कराया जाना है। जनपद के अन्य पिछडे वर्ग के युवक/युवतियों द्वारा प्रशिक्षण हेतु आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आॅनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 11 जुलाई, 2024 से 05 अगस्त, 2024 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारुप पर युवक/युवतियों द्वारा आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश/समय सारणी उक्त बेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। आवेदन करने के उपरान्त युवक/युवतियों द्वारा आॅनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित वितरण सहित जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजियाबाद के कार्यालय में 05 अगस्त, 2024 तक साय: 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी उपलब्ध करायेगें।

प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आॅनलाइन आवेदन के साथ संलग्न अभिलेखों में यदि कोई सूचना / तथ्य त्रुटिपूर्ण/गलत/फर्जी पाये जाते है, तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रशिक्षणार्थियों का होगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पास ऐसे आवेदनों को निरस्त करने का पूर्ण अधिकार होगा। निर्धारित तिथि के उपरान्त ऐसे आवेदनों पर पुनः विचार नहीं किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल