जलवायु के परिवर्तन के चलते वृक्षों की महत्वता अत्यधिक बढ़ चुकी है, यह समझने की जरूरत है: एन०जी०टी०
गाजियाबाद। पेड़ लगाओं-पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत पूरे जनपद में 12.60 लाख पौधों का रोपण वन विभाग, सिंचाई विभाग, नगर निगम विभाग, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के सहयोग से किया गया। इस वृक्षारोपण माह अभियान की शुभारम्भ ग्राम अर्थला के हिण्डन बैराज की सिंचाई विभाग के स्थल से वृक्षारोपण करके किया गया। वृक्षारोपण का शुभारम्भ मा० श्री सुनील शर्मा कैबिनेट मंत्री, श्री अजीत पाल त्यागी मा० विधायक, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, प्रभागीय निदेशक श्रीमती ईशा तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोयल, ए०डी०एम० सिटी श्री गम्भीर सिंह आदि अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण करके की गयी। वृक्षारोपण के दौरान कैलाशवती इण्टर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के स्काउट/गाइड/एनसीसी विद्यार्थियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण के पश्चात् मा० मंत्री जी एवं मा० विधायक जी ने पेड़ों को लगाने के साथ-साथ उनको सुरक्षित रखने के लिए भी गाजियाबाद की जनता से आवाह्नन एवं अपील की।
इसके साथ ही अन्य स्थलों पर किए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद के नोडल अधिकारी श्री अमृत अभिजात प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग एवं महापौर महोदया श्रीमती सुनिता दयाल द्वारा साई उप वन में नगर विकास विभाग के स्थल पर भी वृक्षारोपण कर गाजियाबाद की जनता को अधिक से अधिक वृक्षारोपण लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके पश्चात् वन विभाग के कार्यक्रम मे एच०आर०डी०सी० परिसर गाजियाबाद के कैम्पस में मियांबाकी वृक्षारोपण स्थल पर मा० न्यायाधीश श्री सुधीर अग्रवाल एवं मा० न्यायाधीश श्री ए०के० त्यागी, एन०जी०टी० के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही साथ मा० एन०जी०टी० के विशिष्ट सदस्य डॉ०ए०सैन्थल वैल, डॉ०अफरोज अहमद के द्वारा भी वन विभाग की मियांबाकी स्थल पर आज वृक्षारोपण किया गया। वन विभाग की मियांबाकी स्थल पर आर०के०जी० ग्रुप इंस्टीट्यूट, गाजियाबाद एवं सेठ मकुन्दलाल स्कूल एवं सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापक/अध्यापिकाओं, डॉक्टरों, नर्सों द्वारा भी वृक्षारोपण का कार्य किया गया। मा० एन०जी०टी० के मा० न्यायाधीशों के द्वारा वृक्षारोपण के समय उपस्थित विद्यार्थियों, एन०डी०आर०एफ०/सी०आई०एस०एफ० के जवानों से अपील की गयी थी कि वह अधिक से अधिक वृक्षारोपण के साथ साथ वृक्षों की सुरक्षा करें। आज के बढ़ते इस आधुनिककरण में और बदलते हुए इस जलवायु के परिवर्तन के समय वृक्षों की और भी ज्यादा महत्वता बढ़ चुकी है। उन्होने गाजियाबाद की जनता से अपील की गयी कि वे आज के आधुनिक समय में वृक्षारोपण की महत्वताओं को समझे तथा वृक्षारोपण के इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्याओं में प्रतिभाग करें। एच०आर०डी०सी० की वृक्षारोपण स्थल पर मा० एन०जी०टी० के न्यायाधीशों एवं विशिष्ट सदस्यों के साथ साथ मुख्य वन संरक्षक मेरठ के श्री एन०के० जानू, निदेशक एच०आर०डी०सी०, श्री टी०एस० राणा, उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण श्री अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, ए०डी०एम० सिटी श्री गम्भीर सिंह, उद्यान प्रभारी नगर निगम डॉ० अनुज सिंह के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
No comments:
Post a Comment