श्री सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री एवं श्री अजीत पाल त्यागी विधायक ने जिला प्रशासन के साथ किया वृक्षारोपण
गाजियाबाद। पेड़ लगाओ—पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 के अन्तर्गत 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा हिण्डन बैराज के समीप वृहद वृक्षारोपण कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री एवं विशिष्ठ अतिथि श्री अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर उपस्थित रहे। जिला प्रशासन एवं सामाजिक वानिकी विभाग अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। तदोपरात वृक्षारोपण किया गया।
कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा, विधायक मुरादनगर श्री अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव भोपाल, डीएफओ श्रीमती ईशा तिवारी, एडीएम सिटी श्री गंभीर सिंह, डीडीओ श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा, डीपीआरओ श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, डीडी कृषि श्री रामजतन मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमरजीत सिंह, जिला उद्यान अधिकारी कु.निधि, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों/गणमान्यों एवं सेठ मुकुन्द लाल(वी.के.) इन्टर कॉलेज, शम्भू दयाल इन्टर कॉलेज व कैलाशवती इन्टर कॉलेज के स्काउट गाइड/एनसीसी कैन्डीडेटों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरान्त माननीय मंत्री जी ने मीडिया बन्धुओं से वार्ता की।
जहां अवसर मिले, वृक्ष लगाएं: माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा
माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि अब वृक्ष ही जीवन बचा सकते हैं, ये हम सभी को समझना होगा। बेतहाशा वृक्षों की कटाई की भरपाई के लिए वृहद वृक्षारोपण जरूरी है। बढ़ते प्रदूषण व पेड़ों की कटाई ने हमारा इको सिस्टम प्रभावित किया है। बारिश होने में दिक्कत होती है, तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच जाता है। इन सब दिक्कतों का एक ही हल है, जहां अवसर मिले, वृक्ष लगाएं।
वृक्षारोपण से ही बढ़ती गर्मी और जल संकट से बच सकते हैं : विधायक अजितपाल त्यागी
विधायक अजितपाल त्यागी ने कहा कि वर्तमान समय में हम गर्मी से परेशान हैं जिसका कारण पेड़ों कटान ही है। अधिकाधिक पौधारोपण करके ही इन सब परेशानियों से बचा जा सकता है। आने वाले भयंकर जल संकट का समाधान भी पेड़ लगाने से ही निकलेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। अपने परिवार के नाम पर पेड़ लगाएं, अपने बड़े बुजुर्गों के नाम पर पेड़ लगाएं, अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाएं। तभी बेतहाशा गर्मी से और आने वाले जल संकट से छुटकारा मिलेगा।
पौधा कोई भी लगाये, उसका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान में बढ़ते तापमान, गिरते भूजल स्तर, वायु प्रदूषण से निजात पाने के लिए हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण करना है। यह जरूरी नहीं है कि हम मात्र वृक्षा रोपण के दिन ही वृक्षों या पौधों का रोपण करें। जब भी आपको अवसर मिलता है वृक्षारोपण करें और ध्यान रखें कि उसका संरक्षण भी करना है। पौधा किसी ने भी लगाया हो उसका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
No comments:
Post a Comment