जल शक्ति अभियान, कैच द रेन-2024 के अन्तर्गत बैठक आहूत







वर्चुअल माध्यम से श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार/केन्द्रीय नोडल अधिकारी, गाजियाबाद ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गाजियाबाद। जल शक्ति अभियान, कैच द रेन-2024 के अन्तर्गत दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई, जिसमें श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार/केन्द्रीय नोडल अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा—निर्देश दिए गए। 

बैठक में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन से सम्बन्धित कार्यों की 02 दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण की समीक्षा सेन्ट्रल नोडल अधिकारी द्वारा की गई। 

तकनीकी अधिकारी द्वारा ड्रिप इरीगेशन द्वारा की जा रही सिंचाई की प्रशंसा की एवं साथ-साथ फसल के प्रकार के अनुसार बागवानी एवं सब्जियों के लिये अधिक उपयोगी बताई गई। जनपद में बनाये जा रहे अमृत सरोवरों को और अधिक संख्या में बनाये जाने का सुझाव दिया। एस0टी0पी0 द्वारा हिंडन के गंदे पानी को ट्रीट करके वापस हिन्डन में डालने वाले कार्य की सराहना की गई। इससे जल प्रदूषण में कमी आती है। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के वाटर कन्जर्वेशन प्लान को प्रत्येक वर्ष जल शक्ति के पोर्टल पर अपलोड करते हुये कार्य कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में श्री शेख महदूद हुसैन टेक्नीकल आफिसर सी0जी0डब्ल्यू0ए0 लखनऊ, श्री हरिओम अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई गाजियाबाद, श्री भारत भूषण अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी, कु0निधि सिंह जिला उद्यान अधिकारी गाजियाबाद, श्री सुधीर कुमार खण्ड विकास अधिकारी, श्री विकास यादव उ0प्र0 आवास विकास, डा0 सलोनी सिंह ए0सी0एफ0 वन विभाग, श्री पवन कुमार भाटी डी0आई0ओ0एस0, श्री एन0एम0 मिश्रा ई0ओ0 मोदीनगर, श्रीमती अंकिता राय हाइड्रोलाजिस्ट गौतमबुद्धनगर, श्रीमती विन्नी यादव खण्ड विकास अधिकारी लोनी, श्री पियूष राय खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर, श्री नवनीत गुप्ता जूनियर इन्जीनियर जल एनपीपी खोड़ा और लोनी के द्वारा प्रतिभाग लिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज