बैठक में राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के लिए परीक्षा केन्द्रों का चयन/निर्धारण
गाजियाबाद। शासनादेश के निर्देशों के क्रम में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 में उल्लिखित प्राविधान के क्रम में परीक्षा केन्द्रों का चयन/निर्धारण किये जाने के लिए जनपदीय समिति की एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी।
शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुरूप निर्धारित 16 कॉलम के प्रारूप पर 22 शिक्षण संस्थानों से परीक्षा कराने हेतु सूचना प्राप्त की गयी, उक्त 22 शिक्षण संस्थानों की रिपोर्ट स्थानीय अभिसूचना इकाई से भी प्राप्त की गई, समिति द्वारा उक्त सूची पर विचार विमर्श किया गया जिसके उपरान्त उपरोक्त वर्णित बिन्दुओं के आधार पर केन्द्रों का वर्गीकरण ए, बी श्रेणी में चयनित किया गया है। जिनमें ए श्रेणी में राजकीय डिग्री कॉलेज—01, राजकीय माध्यमिक विद्यालय—03 व राजकीय पॉलीटेक्निक—01 व बी श्रेणी में अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजघ्—04, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय—13 हैं, इस प्रकार से कुल कुल—22 कॉलेज चयनित हुए।
उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्र) श्री रणविजय सिंह, पुलिस कमिश्नर द्वारा नामित वरिष्ठ अधिकारी, श्री सतीश कुमार पाण्डेय सहित डॉ.ज्योति यादव, विकास कुमार सिंह, जय सिंह यादव उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment