कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 29 जुलाई से 02 अगस्त तक रहेगा समस्त विद्यालयों में अवकाश: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह




गाजियाबाद। श्रावण मास दिनांक 22-7-2024 से प्रारम्भ होने तथा मुख्य जलाभिषेक / शिवरात्रि दिनांक 02-08-2024 को होने के कारण गाजियाबाद सीमा से होकर बडी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर विभिन्न राज्यों / जनपदों यथा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एवं सीमावर्ती जनपदों को जाते है। कॉवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट-गाजियाबाद ने दिनांक 22-07-2024 की रात्रि से भारी वाहनों तथा दिनांक 26-07-2024 की रात्रि 24-00 बजे से छोटे एवं हल्के वाहनों का आवगमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। उपरोक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा दिये गये अनुमोदन/निर्देश दिनांक 26-07-024 के अनुपालन में जनपद गाजियाबाद के विद्यालयों में बच्चों, बसों के आवागमन व सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जनपद गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत समस्त माध्यमिक विद्यालय, सी०बी०एस०ई० व आई०सी०एस०ई० बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थान तथा प्रावधिक शिक्षा से सम्बद्ध समस्त शैक्षणिक संस्थान एवं उच्च शिक्षण संस्थान तथा मदरसा/संस्कृत बोर्ड के अन्तर्गत संचालित विद्यालय दिनांक 29-07-2024 से 02-08-2024 तक पूर्णतया बन्द रहेगें।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने सूचना जारी करते हुए बताया कि समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सी०बी०एस०ई०/ आई०सी०एस०ई०, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं मदरसा / संस्कृत बोर्ड के प्राचार्यों/प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों को आदेशित किया जाता है कि उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करे।

Comments