दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में सीडीओ की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
कक्षा 1, 2 के छात्रों को भाषा और गणित में निपुण बनाये: श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की माह जुलाई की समीक्षा बैठक संपन्न आहूत हुई।
बैठक में सभी छात्रों की नियमित डिजिटल अटेंडेंस लगवाने सहित 11 पंजीकाओं का डिजिटलाइजेशन करना सुनिश्चित करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि नये शैक्षिक सत्र में छात्र नामांकन बढ़ाया जाए। जनपद में 6 से 14 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा बिना विद्यालय नामांकन के ना रहे, इसके लिए हाउस होल्ड सर्वे को प्राथमिकता के आधार पर पूरे जनपद के प्रत्येक ग्रामपंचायत और नगर में वार्डों में संचालित किया जाए, प्रत्येक घर का सर्वे समयबद्ध रूप से पूर्ण कर लिया जाए। सभी बच्चों को स्कूल में आने के लिए प्रेरित करने और नवीन नामांकन को बढ़ाने हेतु स्कूल चलो अभियान संचालित किया जाए। कक्षा 1, 2 के छात्रों को भाषा और गणित में निपुण बनाने के लिए आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका आधारित शिक्षण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में डायट उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित, बीएसए ओपी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, इशक लाल, नरेंद्र कुमार, विश्वजीत राठी, अभिषेक कुमार, कविता चौहान, महिमा दयाल, डीसी रुचि त्यागी, अरविन्द शर्मा, विश्वास गौतम, टिंकू कंसल, राकेश कुमार, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, देवांकुर, सभी ब्लॉक से एआरपी, सीएसएफ तथा संपर्क फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment