विद्यालयों के पुन: खुलने पर जिलाधिकारी महोदय व सीडीओ महोदय ने छात्र—छात्राओं का 'स्वागत उत्सव' में किया स्वागत













गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालयों के पुन: खुलने पर छात्र—छात्राओं के स्वागत उत्सव हेतु जनपद के अनेक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुई।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय, कविनगर व प्राथमिक विद्यालय क्रिश्चियन नगर बागू में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'स्वागत उत्सव' में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी महोदय व सीडीओ महोदय द्वारा सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाते हुए उनके स्वागत में पुष्प डालकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर ​अध्यापकों का भी स्वागत किया गया। कविनगर वाले कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा अपनी कक्षा को प्रथम स्थान पर उत्तीर्ण करने करने वाले कक्षा 01 की अंशिका, कक्षा 2 की वंदना, कक्षा 3 की वैष्णवी, कक्षा 4 के तरुण व कक्षा 5 की पंखुड़ी राठौर को मेडल पहनाकर शील्ड पुरुस्कृत किया गया। विद्या​र्थियों के साथ—साथ काजल छिब्बर साथी फाउंडेशन, मीनाक्षी गुरबख्श कुदरत फाउंडेशन, राजकुमार प्रधान अध्यापक, पूनम शर्मा एसआरजी, विनीता त्यागी एसआरजी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा पौधारोपण भी किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव दोनो कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

स्वागत उत्सव में खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह राठी एआरपी छविकांत और अंजू सैनी, शिक्षकगण गीता गोयल, पार्षद शिवम शर्मा भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल