कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर जारी




गाजियाबाद। अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद श्री गम्भीर सिंह ने पत्र जारी करते हुए बताया कि श्रावण शिवरात्रि का पर्व / कॉवड़ मेला-2024 को निर्विघ्न, सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में कांवड कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है, जिनके पृथक-पृथक कन्ट्रोल रूम नम्बर बनाये गये है। जिनमें राजचौपला मोदीनगर कन्ट्रोल रूम नम्बर 01232-297750, गंगनहर, मुरादनगर कन्ट्रोल रूम नम्बर 01232-297676, मेरठ रोड तिराहा कन्ट्रोल रूम नम्बर 0120-2985159, टीला मोड (फरुखनगर) कन्ट्रोल रूम नम्बर 0120-2985179 व जिला मुख्यालय कन्ट्रोल रूम नम्बर 0120-2986988 हैं।

शिवभक्तों / कांवडियों एवं शिविर संचालकों तथा अन्य श्रद्धालुगण को साफ-सफाई, शौचालय, बिजली, पानी, चिकित्सा आदि कोई समस्या है तो उक्त नम्बर पर अपनी सूचना दर्ज कराते हुए समस्या का समाधान कराया जा सकता है।

उक्त के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा भी निम्नलिखित कन्ट्रोल रूम नम्बर क्रियाशील किये गये हैं। इन पर भी सूचना देकर समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है। जिसमें सिटी 9643208942, देहात कन्ट्रोल रूम नम्बर 8929436700, ट्रेफिक कन्ट्रोल रूम नम्बर 9643322904, ट्रांस हिण्डन कन्ट्रोल रूम नम्बर 9643204440 व मेरठ रोड तिराहा कन्ट्रोल रूम नम्बर 9643208970 है। कृपा कांवड़ यात्रा से सम्बंधित किसी भी शिकायत, समाधान, जानकारी हेतु सूचित कर, एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल