कांवड़ यात्रा से पूर्व हमारा लक्ष्य हो कि कांवड मार्ग साफ, सुन्दर और सुरक्षित करना है: जिलाधिकारी

 कांवड यात्रा —2024 की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कार्यन्वयन बैठक आहूत


कांवड़ यात्रा को सकुशल, सुर​क्षित व शांतिपूर्वक पूर्ण करना हमारा उद्देश्य: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह







गााजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के दिशा—निर्देशों के क्रम में कांवड यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कार्यन्वित बैठक आहूत हुई।  

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कांवड यात्रा से सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे 11 जुलाई तक कांवड यात्रा के दौरान अपने—अपने विभाग द्वारा कराये जाने वाले का प्लान एवं तैयारियों की रिर्पोट एडीएम ई के कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे और अपने प्लान के अनुसार अपना कार्य सुचारू रूप से करेंगे। 


सड़कों के सम्बंध में दिए निर्देश

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कांवड मार्गों पर टूटी व गड्ढ़ायुक्त सड़कों को दूरूस्थ करते हुए साफ—सुथरी बनाए जाऐं ताकि किसी भी कांवड यात्री (भोले) के नंगे पैरों में कंकड़ इत्या​दि ना चूभें। उन्होने आरआरटीएस, एनएएचआई, पीडब्लूडी, नगर निगम सहित अन्य को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षों होने से पूर्व उक्त कार्य को पूर्ण कर लिया जाए। 


विद्युत को विद्युत आपूर्ति व प्रकाश व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

जिलाधिकारी महोदय ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि कांवड मार्ग पर विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए, इसके साथ कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाये। कहा कि कांवड मार्ग पर लगने वाले पंडालों सहित अन्य जगह पर जहां कांवड़िये रूकते हो वहां पर बिजली की तारों की जांच की जाये कि कहीं कोई तार कटा, छिला या खुला हुआ ना हो, जिससे कि कोई अ​प्रिय घटना घट जाए, इसके लिए जांच टीम गठित की जाएं और यदि कहीं ऐसा पाया जाता है तो उक्त पंडाल संचालकों को सावधान किया जाए और ऐसे तारों पर टेपिंग की जाए।


परिवहन विभाग/रेलवे रखे यातायात की तैयारियां

जिलाधिकारी महोदय ने परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए लगभग 250 बसों की व्यवस्था की जाए जिससे कि श्रद्धालुओं को हरिद्वार पहुंचने में कोई समस्या ना हो। उन्होने रेल विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार जाने वाले सभी ट्रेनों का विविरण दे जिससे कि उसकी जानकारी भी सार्वजनिक करते हुए श्रद्धालुओं तक पहुंचाई जा सके। जिसके कि उनकी यात्रा सुगम व आरामदायक हो सके।


स्वच्छता व पानी की व्यवस्था हेतु नगर निगम को ​किया निर्देशित

जिलाधिकारी महोदय ने नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड मार्गों पर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए। कांवड यात्रा शुरू होने से पहले ही उक्त मार्गों का आने वाले नालों की सफाई करवाई जाएं साथ ही सड़कों की सफाई करवाई जाए। जहां आवश्यकता हो वहां पेयजल की उपलब्धता करवाई जाए। कांवड़ मार्ग साफ—सुथरा व प्रकाशवान हो ऐसी व्यवस्था की जाए।



पुलिस विभाग/एआरटीओ को किया सुरक्षा/ट्रैफिक व्यवस्था हेतु निर्देशित

जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस विभाग व एआरटीओ को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्थ होनी चाहिए। इसके लिए रूट चार्ट ऐसा बनाया जाए जिससे की कांवड यात्रियों के साथ—साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी ना हो। सुरक्षा के सम्बंध में पुलिस विभाग अपनी पूरी तैयारी रखें।


स्वास्थ्य विभाग रहें हरदम तैयार

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नियमों के अनुसार पूरे जनपद के कांवड़ मार्ग पर अपनी सेवाएं देने हुए जगह—जगह एम्बुलेंस, स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्य ​कैम्प सहित अन्य की तैयारियों पूर्ण करें। 


जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दूधेश्वर नाथ मंदिर, एनडीआरएफ, सिविल डिफेन्स सहित अन्य से जो मद्द लेने हो उसके लिए उन्हें अवगत कराते हुए उनसे मद्द लें। कांवड यात्रा में कोई भी अधिकारी यह सोचकर दूसरे विभाग के साथ पत्राचार ना करें कि यह उसका कार्य क्षेत्र है। यदि ऐसी कहीं को समस्या आती है तो सम्बंधित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए पता करें यदि उसके बाद भी समझ ना आए तो हमसे आकर मिलें हम बताइगें की किसका कार्य हैं। इसके साथ ही कन्ट्रोल स्थापित किए जाए जिनका नम्बर सार्व​जनिक किया जाए। इसके साथ ही कांवड मार्गों के आसपास की झाड़ियां, गुलर के पेड़ आदि को साफ किया जाए। कांवड़ यात्रा से पूर्व हमारा एक ही लक्ष्य है कि कांवड मार्ग साफ, सुन्दर और सुरक्षित करना है और कांवड़ यात्रा को सकुशल, सुर​क्षित व शांतिपूर्वक पूर्ण करना हमारा उद्देश्य है।


बैठक में डीसीपी सिटी श्री ज्ञानंजय सिंह, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अजय अम्बेष्ठ, सभी एसडीएम, एएमसी नगर निगम श्री अवनिन्द्र कुमार, एआरटीओ श्री राहुल श्रीवास्तव, सीएफओ श्री राहुल पाल सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


Comments