जिस पर्यावरण में हम सांस ले रहे है उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी: श्री अमृत अभिजात माननीय प्रमुख सचिव
जन्मदिवसों और शादी सालगिरहों पर पौधा रोपण करना चाहिए: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से की अपील, वृक्षारोपण अवश्य करें
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में श्री अमृत अभिजात माननीय प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग उत्तरप्रदेश की अध्यक्षता में वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आहूत हुई।
श्री अमृत अभिजात माननीय प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग उत्तरप्रदेश के कलेक्ट्रेट परिसर में आगमन पर उनको गार्ड आॅफ आॅनर देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया, तदोपरांत बैठक शुरू की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्रीमती ईशा तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि पहले जनपद गाजियाबाद में कुल 10.55 लाख वृक्षों के सापेक्ष 12.68 लाख वृक्षारोपण करने की तैयारी है।
डीएफओ श्रीमती ईशा तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह के दिशा—निर्देशों के क्रम में वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने हेतु 22 विभागों को जिम्मेदारी दी गई है जिसमें मुख्य पांच विभागों
पंचायती राज को 3.80 लाख,
नगर विकास विभाग को 3.28 लाख,
वन विभाग को 1.26 लाख,
पर्यावरण विभाग को 1.20 लाख,
कृषि विभाग को .70 लाख का सहित अन्य विभागों को लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान बताया गया कि वृक्षारोपण में 27 प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया जायेगा। वृक्षारोपण के दौरान प्रत्येक घंटे की रिर्पोट नोडल अधिकारी द्वारा वानिकी प्रभाग को भेजी जायेगी।
श्री अमृत अभिजात माननीय प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग उत्तरप्रदेश ने कहा वृक्षारोपण तो जरूरी है ही परन्तु उनकी सुरक्षा एवं संरचना का भी ध्यान रखा जाए। जिस पर्यावरण में हम सांस ले रहे है उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करना भी हम लोगों की है। सभी जनपदवासियों को आवाह्न करना है कि आओ मिलकर पौधा लगायें। एक पौधा मां के नाम, एक पौधा बेटी के
नाम और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक पौधा भाई—बहन के नाम जरूर लगाये। मुख्य सचिव महोदय ने कहा कि जिस प्रकार से फल वाटिकाओं में आम वाटिका, सेब वाटिका, अमरूद वाटिका सहित अन्य होती हैं उसी के तर्ज पर बरगद, पीपल, सहजन सहित अन्य वृक्षों की अलग—अलग वाटिका बनाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता हैं। इसके साथ ही निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पुत्री वाटिका विकसित करने के लिये कार्ययोजना बनायी जाये जिसमें जिन घरो में पुत्रियो का जन्म होता है एवं पुत्रियो का विवाह होता है उन घरो में उनके द्वारा वृक्षारोपण की तैयारी की जा सके।
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने वृक्षारोपण के साथ—साथ उनका संरक्षण व सुरक्षा भी होनी चाहिए। इसके साथ ही जन्मदिवसों और शादी सालगिरहों पर पौधा रोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल के साथ रक्षा भी करनी चाहिए। जिलाधिकारी श्री समस्त जनपदवासियों से अपील की कि वे वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर वृक्षारोपण अवश्य करें।
उक्त बैठक में जीडीए सचिव श्री अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ.सलोनी, डॉ.अनुज सिह नगर निगम, डॉ.एसपी पाण्डेय, डीपीआरओ श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, बीएसए श्री ओपी यादव, विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों व नामित सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment