जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में "जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति" की बैठक आहूत



दिये गए समय पर गुणवत्तापूर्वक किया जाए कार्य पूर्ण: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में "जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति" की बैठक आहूत हुई। 

बैठक के दौरान सदस्य/सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति से सम्बन्धित निगरानी परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, एन०एच०ए०आई०, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा की जाती है। जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों की निगरानी से स्पष्ट होता है कि दिनांक 01.01.2024 से 30.06.2024 तक विगत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में +10.00 प्रतिशत की वृद्धि, मृतकों की संख्या में +24.00 प्रतिशत की वृद्धि हुयी, जिसपर चिन्ता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा सड़क निर्माण एजेंसी यथा लोक निर्माण विभाग/एन०एच०ए०आई०/एनसीआरटीसी/नगर निगम, गाजियाबाद के साथ-साथ यातायात पुलिस / परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हर संभव प्रयास करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में अपेक्षित कमी लाना सुनिश्चित करें।

सदस्य-सचिव, द्वारा समिति के अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया कि एन०एच०ए०आई० से सम्बन्धित 06, स्टेट हाइवे से सम्बन्धित 05 तथा जिले की प्रमुख सड़कों से सम्बन्धित 07 कुल 18 सड़क दुर्घटना बाहुल्य स्थलों (ब्लैक स्पॉट) यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा चिन्हित किये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि समिति सभी ब्लैक स्पॉटों की सूक्ष्मता से जांच करें कि उनका ब्लैक स्पॉट बनने का क्या कारण था, तदोपरांत उक्त रिर्पोट को बैठक में प्रस्तुत किया जाए और उस पर सुधारात्मक कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली बैठक में जिन बिन्दुओं पर कार्य कराने के आदेश​ दिये थे उनमें से जिन—जिन बिन्दुओं पर कार्य हो चुका हैं उसकी जांच कर उन्हें अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने अन्य बिन्दुओं पर कार्य पूर्ण ना होने पर नाराजगी जताते हुए सम्बंधित से कार्य पूर्ण होने की तारीख ली और चेतावनी दी की, दी गई तारीख तक कार्य पूर्ण होना सुनिश्चित किया जाए अन्यथा विभागीय कार्यवाही हेतु तैयार रहे।


बैठक में उपस्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानु तत्काल ईलाज मुहैया कराया जाय तथा कोई भी चिकित्सक एवं स्टाफ घायल के उपचार हेतु इन्कार न करें। बैठक में उपस्थित परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद समस्त शैक्षिण संस्थानों में संचालित वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया जाए और कोई भी वाहन स्कूली मानकों के विपरित संचालित न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक / बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने स्तर से समस्त स्कूल के प्रबन्धक / प्रधानाचार्य को इस आशय का पत्र प्रेषित करें कि जिन वाहनों के फिटनेस / परमिट आदि प्रपत्र वैध नहीं है, उन्हें तत्काल पूर्ण कराये और किसी भी दशा में वाहन का संचालन न करें।


बैठक में उपस्थित परिवहन विभाग / यातायात पुलिस के अधिकरयों को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा से जुड़े जैसे- हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन, ओवरस्पीडिंग, राँग साइड ड्राइविंग इत्यादि के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा ऐसे उल्लघंनकर्ताओं के ड्राईविंग लाईसेंस निलम्बन की कार्यवाही शतत रूप से की जाय।


उक्त बैठक में श्री गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), श्री पीयूष सिंह एडीसीपी ट्रेफिक, श्री राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), श्री अमित राजन राय एआरटीओ (प्रवर्तन), श्री मनोज कुमार मिश्रा, एआरटीओ (प्रवर्तन), श्री मनोज कुमार यात्री / मालकर अधिकारी, श्री राम राजा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, श्री एस०पी० मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) नगर निगम, श्रीमती सीमा शिवहरे, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक गाजियाबाद, श्री उमेश कुमार अधिशासी अभियन्ता, एनसीआरटीसी, के साथ-साथ अन्य विभाग समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं बस-ट्रक-टेम्पों एसोसिऐशन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे है।




Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल