हमें अपना कार्य पूर्ण लगन व ईमानदारी से करना चाहिए: मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल











मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में संचालित विकास कार्यों के मद्देनज़र कार्यन्वित बैठक आयोजित

*गाजियाबाद।* दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में संचालित विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक त्वरित ग​ति से समयान्तर्गत पूर्ण कराने हेतु कार्यन्वित बैठक आयोजित की गयी। 

जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, स्वतः रोजागर, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, अधि०अभि०, पीएमजीएसवाई, जिला युवा कल्याण प्रा०वि०द०अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक सहकारिता, भूमि संरक्षण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग 17-रोजगार सहायता अधिकारी, जिला समन्वयक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन, प्रधानाचार्य आई०टी०आई०, प्रधानाचार्य पाल्टेिक्निक, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला रामाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) व समस्त खण्ड विकास अधिकारी के विभागों से अधिकारी/प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्रमवार सभी विभागों में संचालित विकास कार्यों की रिपोर्ट देखी गयी। सीडीओ महोदय ने पाया कि कुछ विभागों का कार्य धीमी गति से हो रहा हैं जिस पर सीडीओ महोदय ने आदेशित की आगामी बैठक में कार्य प्रगति पर समयान्तर्गत होना चाहिए। उन्होने कहा कि हमें अपना कार्य पूर्ण लगन व ईमानदारी से करना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल