पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व समयनिष्ठता से कार्य करने से प्राप्त हो जायेंगे सभी लक्ष्य: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व से सम्बंधित) की समीक्षा बैठक आहूत
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों और ई रैंकिग लाने वाले विभागों से मांगा स्पष्टीकरण
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व से सम्बंधित) की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान अवस्थापना, औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, आबकारी, आवास, उपभोक्ता सरक्षण एवं बाटमाप, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन, परिवहन, भूतत्व एव खनिकर्म, राज्य कर, लोक शिकायत, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, सैनिक कल्याण, लोक शिकायत विभागों से सम्बंधित परियोजनाओं में दिए गए लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ण/निस्तारण ना होने की स्थिति में सम्बधित विभागाधिकारी/नोडल अधिकारी से चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आपको दिये गए लक्ष्य के सापेक्ष आपके द्वारा अपलोड किये गये कार्यों की निगरानी का प्रतिशत और रैंकिंग तय की जाती है। जिसमें प्रत्येक परियोजना में दिये गये लक्ष्य के अनुसार आपके कार्य का प्रतिशत तय करते हुए 10 में से अंक मिलते हैं और उन अंकों के अनुसार आपकी रैंकिंग/ग्रेडिंग ए+, ए, बी, सी, डी और ई निर्धारित होती है। इसके उपरान्त प्रत्येक माह के अन्त में जिले की सभी परियोजना में मिले प्राप्तांक का कुल प्रतिशत निकाला जाता है और उसके बाद सभी जनपदों के प्रतिशत के अनुसार उनकी रैंक निर्धारित होती है।
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम जिस विभाग के रैकिंग खराब है और वे बैठक में उपस्थित नहीं है उन सभी को स्पष्टीकरण कॉल किया जाए। इसके साथ ही जिस विभाग की ई रैकिंग आई है वे स्पष्टीकरण दें कि उनकी ई रैकिंग क्यों आयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग के नोडल अधिकारी किसी खास कारण से बैठक में उपस्थित न हो सके उन्हें सूचित किया जाता है कि वे प्रतिनिधि स्वरूप जिन्हें भेजे उन्हें बैठक के सभी बिन्दु के बारे में विस्तार से जानकारी होनी अनिवार्य है और यह निर्देश सभी बैठकों हेतु हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर रैंकिंग अंकित होने से पूर्व ही समयानुसार सम्बंधित सभी अपर जिलाधिकारी एक बार, उप—जिलाधिकारी दो बार, तहसीलदार चार बार, नायब तहसीलदार 8 बार बैठक करना सुनिश्चत करें, जिससे की समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरणों का पूर्ण निस्तारण किया जा सके। हमें अपने कार्य की प्रति ईमानदारी, कत्तर्व्यनिष्ठा और समयनिष्ठता रखनी है और इससे ही हमारी रैंकिंग टॉप पर हो जायेगी। शासनादेश अनुसार जन सेवा से करने से हमारे लक्ष्यों की पूर्ति हो जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित, एसडीएम लोनी श्री निखिल चक्रवर्ती, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, सम्बंधित विभागों के नोडल अधिकारी/प्रतिनिधि, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment