कांवड यात्रा —2024 की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर कार्यन्वयन बैठक आहूत
सुरक्षा, चिकित्सा, विद्युत व सफाई व्यवस्था का रखे विशेष ध्यान: एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह
गााजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा—निर्देशों के क्रम में कांवड यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कार्यन्वित बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान श्री एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह ने कहा कि कांवड मार्गों को साफ—सुथरा बनाए ताकि किसी भी कांवड यात्री (भोले) के नंगे पैरों में कंकड़ इत्यादि ना चूभें। कांवड मार्ग पर विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए, इसके साथ कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाये। कहा कि कांवड मार्ग पर लगने वाले पंडालों सहित अन्य जगह पर जहां कांवड़िये रूकते हो वहां पर बिजली की तारों की जांच की जाये कि कहीं कोई तार कटा, छिला या खुला हुआ ना हो, जिससे कि कोई अप्रिय घटना न घट जाए, इसके लिए जांच टीम गठित की गई है और यदि कहीं ऐसा पाया जाता है तो उक्त पंडाल संचालकों को सावधान किया जाए और ऐसे तारों पर टेपिंग की जाए। कांवड मार्गों पर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए। जहां आवश्यकता हो वहां पेयजल की उपलब्धता करवाई जाए। कांवड़ मार्ग साफ—सुथरा व प्रकाशवान हो ऐसी व्यवस्था रहे। इसके साथ ही जगह—जगह पर कूड़ेदान रखे जाएं, जिससे की गन्दगी ना हो, खाने—पीने के सामान में प्लास्टिक का प्रयोग ना हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। सभी पंडालो के संचालको एवं शिवभक्त कांवड़ियों से प्लास्टिक का प्रयोग ना करने हेतु आग्रह किया जाए। कांवड़ यात्रा प्लास्टिक मुक्त, शांतिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न करायें, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जाए। पुलिस विभाग व एआरटीओ को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्थ होनी चाहिए, कांवड यात्रियों के साथ—साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी ना हो एवं सुरक्षा के प्रति पूरी तैयारी रखें। स्वास्थ्य विभाग नियमों के अनुसार पूरे जनपद के कांवड़ मार्ग पर अपनी सेवाएं देते हुए जगह—जगह एम्बुलेंस, स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्य कैम्प सहित अन्य की तैयारियों पूर्ण करें। प्रत्येक पंडाल पर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में एडीएम एल/ए श्री विवेक मिश्रा, एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट, जीडीए सचिव श्री राजेश, नगर निगम, विद्युत, चिकित्सा सहित कांवड़ यात्रा से सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment