श्री धर्मेन्द्र शर्मा ने सम्भाला गाजियाबाद के ​जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यभार

 



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश श्रीवास का 02 जुलाई को गाजियाबाद से स्थानातंरण हो गया जिसके उपरान्त 03 जुलाई को श्री धर्मेन्द्र शर्मा जी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद का कार्यभार ग्रहण किया गया। श्री धर्मेंद्र शर्मा जी मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित होकर यहां आए है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होने जिला अधिकारी गाजियाबाद और मुख्य विकास अधिकारी से औपचारिक मुलाकात की। तदोपरांत कार्यालय के समस्त स्टाफ की बैठक लेते हुए सभी से परिचय प्राप्त किया और सभी को यथावश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर उनके द्वारा बताया गया की आईजीआरएस प्रकरण और तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता और गुणवत्ता पूर्ण समाधान किया जाय।

Comments