गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं को कार्य में सुधार करने की जरूरत है। अभियोजन कार्यों की समीक्षा इसलिए की जाती है कि किसी भी प्रकार की कमी की वजह से अपराधी छुटना नहीं चाहिए और निर्दोषों को सजा नहीं होनी चाहिए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक में रखे गये सभी बिन्दुओं पर विस्तृत से चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य रूप से एडीएम सिटी श्री गंभीर सिंह, एडीसीपी श्री सच्चिदानंद, जेडी श्री एमएम पान्डेय, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment