जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण बैठक से पूर्व सुनी बुर्जुग की शिकायत, त्वरित कार्यवाही से समाधान के दिए आदेश
गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह वैसे तो अपने किसी ना किसी कार्य को लेकर चर्चा में रहते हैं जैसे स्कूल बस चालक, कैमरामैन, पकौड़े तलने सहित अनेक मामले में चर्चा में रहे। पूर्व में भी अन्य जनपदों में भी ऐसे कार्यो सहित जनसेवा में तत्पर रहते हुए चर्चा में रहे। लेकिन आज तो कुछ खास ही हो गया। जिलाधिकारी महोदय कलैक्ट्रेट से विकास भवन में वाटर बॉडी कर्न्जेवेशन से सम्बंधित एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक में जा रहे थे कि अचानक उनकी नज़र कलैक्ट्रेट के बाहर खड़े एक व्यक्ति पर पड़ी, जो कुछ परेशान दिख रहा था। जिलाधिकारी महोदय ने उसे बुलाया और पूछा कि क्या समस्या है, कुछ परेशान दिख रहे हो। तो उस व्यक्ति ने गुहार लगाई कि साहब मेरी लड़की को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलवा दीजिए, मुझे कोई जानकारी नहीं दे रहा है। जिलाधिकारी महोदय उसे अपने साथ दुर्गावती सभागार में ले गये और मीटिंग में ही उस व्यक्ति को बैठा दिया और जिला प्रोबेशन अधिकारी को बुलवाया। जिलाधिकारी महोदय ने प्रोबेशन अधिकारी को आदेश दिए कि उक्त व्यक्ति नरेन्द्र जो विजयनगर का रहने वाला है उसे अपने साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देते हुए नियमानुसार लाभ दिलवाया जाए। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि यदि कोई किसी योजना के बारे में जानने के लिए आता है तो उस योजना की पूर्ण जानकारी दी जाए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मनोज कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति को कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर दी गयी हैं और कन्या सुमंगला का कार्ड भी दिया। उनके पास योजना हेतु पूरे दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे जो कि नरेन्द्र ने बताया है कि वह अगले एक—दो दिन में जमा कर देंगे उनके पास उलब्ध हैं। जैसे ही वे कागज लायेंगे उनकी पात्रता देखते हुए उन्हें कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलवा दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment