सभी को करना चाहिए भूतपूर्व सैनिको एवं वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों का सम्मान: श्री इन्द्र विक्रम सिंह







 भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ "जिला सैनिक बन्धु बैठक" जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

भूतपूर्व सैनिको एवं वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों की शिकायतों के निस्तारण को दी जाए सर्वोच्च प्राथमिकता: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ "जिला सैनिक बन्धु" की बैठक सम्पन्न हुई। 


बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कार्यालय द्वारा किये गये पिछली बैठक के उपरान्त से वर्तमान समय तक किये गए मुख्य कार्यों से सभी को अवगत कराया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री आर.पी.सिंह ने पूर्व में हुई बैठकों में आये 07 आवेदन-पत्रों सहित अन्य विषयों को बैठक में प्रस्तुत किया। बैठक में सबसे पहले श्रीमती सुनीता पत्नी शहीद नरेन्द्र कुमार के गाँव-जहाँगीर पुर के चकरोड़ को पक्का कराने हेतु अवगत कराया गया कि श्रीमती सुनीता एवं विपक्षी गण की सहमति होने पर ही रास्ते को पक्का किया जा सकेगा, जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में यदि समझौता कराया जा सकता है तो कराया जाएं अन्यथा इस प्रकरण को ड्राप कर दिया जाए। तत्पश्चात कर्नल अशोक गहलौत के ग्राम लतीफपुर तिबडा के चक मार्ग के सड़क निमार्ण को पूरा करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी, गाजियाबाद द्वारा उप जिलाधिकारी मोदीनगर को निर्देशित किया गया। पूर्व सैनिक शोभित गोयल के खतौनी में संशोधन / दुरस्तीकरण शीघ्र करने हेतु मौके पर ही उप-जिलाधिकारी गाजियाबाद को डे बाय डे तारीख लगाकर प्रचलित प्रकरण शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उसके बाद पूर्व सैनिक धीरज सिंह के पिता शहीद लान्स नायक तेजसिंह के नाम से स्मृति द्वारा बनाने हेतु पहले बैठक में उपस्थित सहायक अभियन्ता नगर पालिका, लोनी ने अवगत कराया कि प्रचलित प्रकरण शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय ने आदेशित किया कि इसे अगले दो माह में पूर्ण कर स्थानीय विधायक, चेयरमैन नगरपालिका तथा मेजर जनरल ए०जे०बी० जेनी तथा शहीद के आश्रितों के द्वारा उद्घाटन किया जाए। पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर ऋषिपाल सिंह के वेतन भत्ते हेतु अधिशासी अभियन्ता विधुत नगरीय परीक्षण खण्ड-तृतीय प० विवि निगम लि० द्वारा बिन्दुवार अवगत कराया गया कि इनका 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है शेष के लिये इनके जोनल आॅफिस मेरठ को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। श्री धीरज सिंह पुत्र शहीद लांस नायक तेज सिंह के पट्टे को असंक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय करने के सम्बन्ध में बैठक में उप जिलाधिकारी, लोनी द्वारा अवगत कराया कि इनके नाम संक्रमणीय की कार्य हो चुकी है लेकिन खतोनी मे नाम चढ़ने थोडा समय लगेगा। 


जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक के अंत में कहा कि बहुत सारी सेवाएं होती है लेकिन जीवन का रिस्क केवल आप लोगों की सेवाओं में है। इस सेवा में हमारे देश के नौजवान अपने देश के लिए अपनी जान और जवानी कुर्बान कर देते हैं, यह एक देशभक्ति की भावना है जो हमें अपनी आने वाली पीढ़ी तक भी पहुंचानी है जो हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए आप लोगों का सम्मान होना जरूरी है। यह सम्मान आप लोगों ने अपनी जान/जवानी कुर्बान कर कमाई है, यह आपका अधिकार है। मै अपने सभी अधिकारियों से आग्रह करूंगा कि भूतपूर्व सैनिकों, शिक्षकों की शिकायतों का निवारण सर्वोच्च प्राथमिकता से की जाए।


बैठक में उप जिलाधिकारी मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अजय अम्बष्ठ, उप जिलाधिकारी लोनी श्री निखिल चक्रवर्ति, ओएसडी जीडीए कनिका कौशिक, एसीपी लॉ एण्ड आॅडर श्री अजीत कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, सेवायोजन अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत व अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, सहायक अभियन्ता नगर पालिका, लोनी जिला सैनिक बन्धु बैठक के सदस्य व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के, प्रभारी वरिष्ठ लिपिक, श्री जगदीश प्रसाद, कनिष्ठ सहायक, श्री विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक व श्रीमती कविता देवी, कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहें। बैठक के अन्त में मेजर जनरल (अ०प्रा०) ए०जे०बी० जैनी, उपाध्यक्ष जिला सैनिक बन्धु बैठक द्वारा जिलाधिकारी महोदय का बैठक में उपस्थि प्रशानिक अधिकारी एवं अन्य पद अधिकारी तथा व बैठक में आये सभी पूर्व सैनिकों/आश्रितों का आभार व्यक्त किया तथा आग्रह किया गया कि बैठक में अधिक से अधिक पूर्व सैनिक उपस्थित हो और अपनी समस्या सम्बन्धी आवेदन-पत्र बैठक से दो दिन पूर्व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जनपद-गाजियाबाद में प्रस्तुत करें, जिससें उनकी समस्या का निदान किया जा सके।







Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज