हमें अभी से आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहना होगा: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
आप सभी लोगों के प्रयास से मतदान प्रतिशत इतना रहा, अन्यथा इससे भी कम हो सकता था: सीडीओ
सभी के साझा प्रयासों से निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक मतदान संभव हो सका: श्री अभिनव गोपाल
गाजियाबाद। विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सहयोग प्रदान करने वाले स्वीप आइकॉन, स्वप्रेरित स्वयंसेवक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं, सोशल मीडिया कार्मिक, बेसिक शिक्षा विभाग की स्वीप टीम, इंटर कॉलेज, स्नातक /स्नातकोत्तर कॉलेज के प्रतिनिधियों और अधिकारियों को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने अपने संबोधन में सभागार में उपस्थित स्वीप कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु यथा संभव प्रयास किया लेकिन हमें आत्म मंथन एवं समीक्षा की आवश्यकता है कि हम अपने प्रयासों को कैसे बेहतर परिणाम देने वाले बना सकते हैं। आप सबके साथ-साथ जिलाधिकारी के रूप में मैं स्वयं की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित करता हूं कि आगामी निर्वाचनों में हम सभी अपनी—अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जनपद को एक सम्मानजनक स्थिति में लाकर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए बच्चे, युवा, वृद्ध, दिव्यांग और अधिकारी सभी को अभी से कार्य करना होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभागार में जो लोग उपस्थित नहीं है उनके प्रति भी मेरी भावनाएं एवं संवेदनाएं अत्यधिक हैं जिन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए कार्य किया है लेकिन उनका नाम सूची में किसी भी कारण से छूट गया है। मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं और अपील करता हूं कि वह लोकतंत्र के महायज्ञ में अपना सहयोग सदैव बनाए रखें। तदोपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी को सम्मान पत्र भेंट किया गया।
सर्वप्रथम स्वीप आईकॉन गाजियाबाद श्री ललित जायसवाल को उनकी भूरी भूरी सराहना करते हुए सम्मान पत्र भेंट किया गया। इसके बाद जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमरजीत सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री पीयूष राय, जिला समन्वयक माध्यमिक श्री पवन कुमार भाटी, डीसी रुचि त्यागी एवं कुणाल मुद्गल। इनके साथ-साथ गुरुकुल द स्कूल के प्रिंसिपल श्री गौरव बेदी, द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता, लाजपत राय कॉलेज, एमएमएच कॉलेज, शंभू दयाल डिग्री कॉलेज आदि अनेक इंटर, स्नातक/ स्नातकोत्तर कॉलेज के प्रिंसिपल/ स्वीप प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
अंत में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जिलाधिकारी एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इतने प्रयास नहीं किए जाते तो मतदान प्रतिशत इससे भी कम रह सकता था किंतु सभी के साझा प्रयासों से निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक मतदान संभव हो सका इसके लिए आप सभी एवं गाजियाबाद के मतदाताओं का हृदय से आभार, आगामी निर्वाचनों में हम सभी बेहतर प्रदर्शन करेंगे इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।
इस अवसर पर नितिन भारद्वाज, तनुज गंभीर, सुभाष गुप्ता, अनिल अग्रवाल, यश पाराशर, विनीता त्यागी,शिवांगी गोयल, देवांकुर,वाणी शर्मा, अंशु सिंह, नीतू, रिचा बल्लभ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment