शिवभक्त कांवड़ियों ने की जिला प्रशासन व सिविल डिफेंस के सहयोग की प्रशंसा





गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को जहां दिन में कई कांवड़ सेवा शिविरों पर जाकर उनका जायजा लिया वहीं देरशाम वे मेरठ रोड तिराहे पर सिविल डिफेंस और प्रशासन द्वारा बनाए गए इंट्रीग्रेटिड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे। सिविल डिफेंस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिनरात अपना योगदान दे रहे वालंटियर्स का उन्होंने उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी श्री इन्द्रविक्रम सिंह ने कहा कि जो कार्य सिविल डिफेंस के द्वारा किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है। बारिश के दौरान भी सिविल डिफेंस के वालंटियर्स पूरी तन्मयता से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। न तेज धूप उनके कर्तव्यों से डिगा रही है तो न ही उमस भरे वातावरण में वे बेबस दिखाई देते हैं। सिविल डिफेंस के वालंटियर्स दिनरात व्यवस्था को संभालने में लगे हैं। सिविल डिफेंस के वालंटियर्स जहां राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर शिव भक्तों को बिना किसी अवरोध के उन्हें यात्रा कराने में सुगम वातावरण बनाए हुए हैं वहीं मेरठ तिराहे पर की गई व्यवस्था ने तो उनका दिल जीत लिया है। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विकम सिंह ने सिविल डिफेंस के सभी वालंटियर्स को जहां उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी वहीं उन्होंने शिव भक्त जो कांवड़ लेकर आ रहे थे उनसे वार्तालाप भी की। शिव भक्तों से उन्होंने गाजियाबाद की सीमा के भीतर किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई इसके बारे में पूछा तो शिव भक्त कांवड़ियों ने जवाब दिया कि गाजियाबाद की व्यवस्था वेलडन है।


Comments